इंदौर में भारत की जीत के बाद सहवाग ने दी अश्विन को बधाई.
नई दिल्ली:
इंदौर में भारत की जीत के बाद कई क्रिकेटरों ने ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. वीवीएस लक्ष्मण से लेकर इरफ़ान पठान ने आर अश्विन के प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ की. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने ख़ास अंदाज़ में पूरे 4 दिन कमेंट्री करने के साथ-साथ ट्वीट कर भी फ़ैन्स को बांधे रखा.
--- --- --- ---
यह भी पढ़ें- आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर टॉप पर
--- --- --- ---
मैच ख़त्म होने के बाद सहवाग ने अश्विन को 7वीं बार मैन ऑफ़ द मैच जीतने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया. वीरू ने लिखा-'अश्विन को 7वीं बार मैन ऑफ़ द मैच जीतने पर बधाई. घर जाने की हड़बड़ी को एक शादीशुदा आदमी ही समझ सकता है.' इसके साथ वीरू ने हैशटैश लगाया #FamilyTime.
ज़ाहिर है अश्विन ने जवाब भी दिया...फिर उनकी पत्नी ने भी वीरू की बातों पर सफ़ाई दी लेकिन सहवाग की पत्नी जैसे इस बातचीत में शामिल हुई वैसे ही वीरू की बोलती बंद हो गई.
--- --- --- ---
यह भी पढ़ें- आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर टॉप पर
--- --- --- ---
मैच ख़त्म होने के बाद सहवाग ने अश्विन को 7वीं बार मैन ऑफ़ द मैच जीतने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया. वीरू ने लिखा-'अश्विन को 7वीं बार मैन ऑफ़ द मैच जीतने पर बधाई. घर जाने की हड़बड़ी को एक शादीशुदा आदमी ही समझ सकता है.' इसके साथ वीरू ने हैशटैश लगाया #FamilyTime.
@virendersehwag lol..viru pa
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) October 11, 2016
ज़ाहिर है अश्विन ने जवाब भी दिया...फिर उनकी पत्नी ने भी वीरू की बातों पर सफ़ाई दी लेकिन सहवाग की पत्नी जैसे इस बातचीत में शामिल हुई वैसे ही वीरू की बोलती बंद हो गई.
@prithinarayanan Neither did I. Both in a hurry as always @ashwinravi99 @virendersehwag
— Aarti Sehwag (@AartiSehwag) October 11, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं