विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

अश्विन को वीरेंद्र सहवाग ने दी कुछ इस तरह बधाई लेकिन फिर हो गई 'बोलती बंद'

अश्विन को वीरेंद्र सहवाग ने दी कुछ इस तरह बधाई लेकिन फिर हो गई 'बोलती बंद'
इंदौर में भारत की जीत के बाद सहवाग ने दी अश्विन को बधाई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आर अश्विन के प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ की क्रिकेटरों ने
ट्विटर परसहवाग ने भी दी बधाई और चुटकी ली
बाद में सहवाग की पत्नी आरती ने कुछ ऐसा कहा कि सहवाग चुप हो गए
नई दिल्ली: इंदौर में भारत की जीत के बाद कई क्रिकेटरों ने ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. वीवीएस लक्ष्मण से लेकर इरफ़ान पठान ने आर अश्विन के प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ की. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने ख़ास अंदाज़ में पूरे 4 दिन कमेंट्री करने के साथ-साथ ट्वीट कर भी फ़ैन्स को बांधे रखा.

--- --- --- ---
यह भी पढ़ें- आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर टॉप पर
--- --- --- ---

मैच ख़त्म होने के बाद सहवाग ने अश्विन को 7वीं बार मैन ऑफ़ द मैच जीतने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया. वीरू ने लिखा-'अश्विन को 7वीं बार मैन ऑफ़ द मैच जीतने पर बधाई. घर जाने की हड़बड़ी को एक शादीशुदा आदमी ही समझ सकता है.' इसके साथ वीरू ने हैशटैश लगाया #FamilyTime.
ज़ाहिर है अश्विन ने जवाब भी दिया...फिर उनकी पत्नी ने भी वीरू की बातों पर सफ़ाई दी लेकिन सहवाग की पत्नी जैसे इस बातचीत में शामिल हुई वैसे ही वीरू की बोलती बंद हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इरफ़ान पठान, आर अश्विन, वीरेंद्र सहवाग, Virender Sehwag, Ashwin, Aarti Sehwag, आरती सहवाग