
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सहवाग ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि आईपीएल के कारण वो स्लेज नहीं कर रहे हैं
सहवाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहले वाली बात नहीं है
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स की Love Story: किसी को रिश्तेदार तो किसी को दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार
सहवाग ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘वे (आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) अगले साल होने वाली आईपीएल की बड़ी नीलामी के कारण डरे हुए हैं. अगर वे एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ छींटाकशी करते तो भारतीय फ्रेंचाइजी मालिक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाने से पहले सोच सकते थे. यह भी कारण हो सकता है कि वे अपने भारतीय समकक्षों के साथ छींटाकशी से बचे.’’
VIDEO: सौरव गांगुली ने सहवाग के बयान को बेतुका बताया
सहवाग ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर अधिक निर्भर है जो उसे दबाव में डालता है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में खेल रही है क्योंकि अब उसके पास वे महान खिलाड़ी नहीं हैं. उनकी टीम दो या तीन खिलाड़ियों पर निर्भर है- डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच.’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं