
Naved-ul-Hasan: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने नादिर अली के शो में भारत के बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे आउट करना बिल्कुल आसान था. पूर्व गेंदबाज नावेद-उल-हसन ने शो में कहा कि, "सहवाग (Virendra Sehwag) को आउट करना बेहद ही आसान था लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के खिलाफ गेंदबाजी करना थकान भरा होता था. " नावेद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "सहवाग का विकेट आपको आसानी से मिल सकता है लेकिन द्रविड़ को आउट करना काफी मुश्किल भरा रहता था. " बता दें कि नावेद ने पाकिस्तान के लिए 74 वनडे मैच खेले और 110 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा पाकिस्तानी गेंदबाज ने 9 टेस्ट और 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले थे. नावेद ने अपने करियर में 50 से ज्यादा विकेट भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर हासिल किए थे.
वहीं, दूसरी ओर सहवाग को विश्व क्रिकेट का सबसे तूफानी बल्लेबाज माना जाता है. अपने करियर में सहवाग ने एक से बढ़कर एक गेंदबाजों के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की है. 251 वनडे में सहवाग ने 8273 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल रहे हैं. सहवाग ने अपना आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में खेला था. इसके अलावा 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच में सहवाग के नाम 394 रन दर्ज हैं. सहवाग ने टेस्ट में भी अपनी तेज बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ाने में सफल रहे थे.
विस्फोटक सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 8586 रन दर्ज है. 49.34 की औसत के साथ सहवाग ने टेस्ट में रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग ने तीहरा शतक भी जमाने का कमाल अपने करियर में किया था. टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग के नाम 2 तीहरा शतक दर्ज हैं. टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन और वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज ने 2004 में 309 रनों की पारी मुल्तान टेस्ट में खेला था.
--- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* नसीम शाह की हवा में लहराती हुई गेंद, बाबर आजम का अद्भूत कैच, बल्लेबाज का ऐसे हुआ काम तमाम, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं