कटक वनडे में युवराज और धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया
नई दिल्ली:
युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जैसे ही शानदार शतक बनाया, उसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस पारी पर फिदा हो गए. एक से बढ़कर एक रोचक ट्वीट किए गए. ज्यादातर फैंस का यही कहना था कि क्या अब भी कोई यह पूछने की जुर्रत करेगा कि युवी की टीम इंडिया में वापसी क्यों हुई. सिर्फ इतना ही नहीं इनके साथ खेल चुके कई खिलाडि़यों ने चुटीले ट्वीट किए. इस तरह के अवसरों पर अक्सर लोगों को गुदगुदाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा दौर से युवराज सिंह की पारी को जोड़ते हुए ट्वीट किया कि केवल पुराने नोट ही चलन से बाहर हुए हैं. युवराज सिंह और धोनी ने शानदार शतक लगाया है. उल्लेखनीय है कि अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के साथ कई रिकॉर्ड पारियां खेली हैं.
उल्लेखनीय है कि इन साथी खिलाडि़यों के साथ युवी और महेंद्र सिंह धोनी ने अद्भुत पारियां खेली हैं. ये सभी 2011 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और इन लोगों ने उस वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. युवराज सिंह को उस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला था. धोनी उस टीम के कप्तान थे. हाल में धोनी ने वनडे की कप्तानी छोड़ दी है. वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर संन्यास ले चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर ने इन खिलाडि़यों की प्रशंसा में लिखा कि एक सुपरस्टार और रॉकस्टार के बीच अद्भुत साझेदारी देखने को मिली. हमने इस शो का भरपूर आनंद लिया.Only old notes are out of circulation.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2017
Great knocks from @YUVSTRONG12 and @msdhoni . pic.twitter.com/A87EmghpV8
इसी तरह हरभजन सिंह ने लिखा कि युवराज मेरे भाई, आपने कमाल कर दिया. बेहतरीन...अद्भुत पारी...एक चैंपियन को कोई नहीं रोक सकता.What an amazing partnership between a superstar and a rockstar!! We enjoyed the show :) @YUVSTRONG12 @msdhoni #INDvENG pic.twitter.com/mU8o3iJfZi
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 19, 2017
Well done my brother @YUVSTRONG12 too good..Superb knock..No one can stop a champion
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 19, 2017
धोनी और युवराज ने अंग्रेज़ो को कटक में पटक दिया #INDvENG #morgan #bhuvi #Bumrah #YuvrajSingh
— shivendra singh (@shivendra378) 19 जनवरी 2017
उल्लेखनीय है कि इन साथी खिलाडि़यों के साथ युवी और महेंद्र सिंह धोनी ने अद्भुत पारियां खेली हैं. ये सभी 2011 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और इन लोगों ने उस वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. युवराज सिंह को उस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला था. धोनी उस टीम के कप्तान थे. हाल में धोनी ने वनडे की कप्तानी छोड़ दी है. वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर संन्यास ले चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज, वीरेंद्र सहवाग, Yuvraj Singh, Yuvraj Singh Century, Mahendra Singh Dhoni, INDvsENG 2nd ODI, Virendra Sehwag