टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)ने सिलेक्टर बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने यह इच्छा एक ट्वीट करके जताई. टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे वीरेंद्र सहवाग की गिनती तूफानी बल्लेबाजों में की जाती थी. वीरू ने देश के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैच खेले. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक सहवाग के नाम पर दर्ज हैं. तीनों तरह के फॉर्मेट में सहवाग सफल रहे. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए जिसमें 23 शतक शामिल रहे. वनडे क्रिकेट में सहवाग ने 35.06 के औसत से 8273 रन (15 शतक)बनाए जबकि टी20 इंटरनेशनल में 394 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. टेस्ट में 40, वनडे में 96 विकेट सहवाग (Virender Sehwag) के नाम पर दर्ज हैं.सहवाग के सिलेक्टर बनने की इच्छा जताने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने रोचक अंदाज में प्रतिक्रिया दी.
वेस्टइंडीज दौरे में खूब मस्ती कर रहे भारतीय खिलाड़ी, धवन और अय्यर ने पोस्ट किए VIDEO
Mujhe Selector banna hai… Kaun mujhe mauka dega? #theselector
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 12, 2019
एक फैन ने ट्वीट किया, आप सिलेक्टर बनने की योग्यता नहीं रखते क्योंकि आपकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. सिलेक्टर के लिए अंडर परफॉर्म होना पड़ता है. एक अन्य फैन ने लिखा, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)देश के क्रिकेट की प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रहे हैं जबकि रवि शास्त्री (Ravi Shastri)इन टेलेंट के जरिये 'पैसे' बना रहे हैं. एक अन्य प्रशंसक ने पूछा-क्या आपके पास थ्रीडी क्वालिटी है. (Comments on Virender Sehwag Tweet)नजर डालते हुए इस मामले में सोशल मीडिया पर आए विभिन्न कमेंट्स पर..
Rahul Dravid is shaping and nurturing cricketing talents whereas Ravi Shastri is making money out of those talents. pic.twitter.com/9xjIoOT1x4
— Satyam Singh (@MyFreakyTweets) August 12, 2019
You are not eligible to be a selector. Aapki performance kafi acchi hai selector k lia under perform krna pdta hai
— STALKER (@TheRobustGandhi) August 12, 2019
Do you have 3D qualities..?
— Cricket Fanatic(@ACricfanatic) August 12, 2019
आप इसलिए कोच नहीं बन पाए थे क्योंकि आप रवि शास्त्री से लाख गुना ज्यादा बेहतर थे..
— Abhay Pratap Singh (@SpeakerAbhay) August 12, 2019
आप सिलेक्टर भी नहीं बन पाओगे क्योंकि आप MSK प्रसाद से कई गुना ज्यादा बेहतर हो..!!
अगर टेस्ट में 319 तथा वनडे में 219 के बजाय आपका उच्चतम स्कोर सिर्फ 90 होता.. 100 से कम मैच खेले होते तो बन जाते
Meeeeeee
— RAINA's SAKSHI (@SakshiRMishra) August 12, 2019
Well, Sir Why don't you try to replace MSK Prasad ?
If you become a selector, then Team India will get a new energy and direction. #theselector
— Deepu Kumar (@Deepukumar_IND) August 12, 2019
'रनमैन' स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने बनाई रणनीति, इन दो बॉलरों को उतारेगा..
गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) अपने चुटीले ट्वीट से फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उनके किसी भी बात को रखने के मजाकिया अंदाज को लोग बेहद पसंद करते हैं. धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे सहवाग संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं. वह 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से सहवाग कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं. उनके ट्वीट्स की तरह ही कमेंटरी के उनके अंदाज को भी क्रिकेटप्रेमी काफी पसंद करते हैं.
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं