Virender Sehwag Debut Story: वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने डेब्यू की कहानी साझा की है. दरअसल, 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में सहवाग ने अपने डेब्यू की कहानी बताई है और खुलासा किया है कि, कैसे साल 1998 में उनका डेब्यू होते-होते रह गया था. सहवाग ने उस कहानी को याद करते हुए कहा, 'साल 1998 में शारजाह कप के दौरान कुछ खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में मुझे कॉल आया कि आपको फ्लाइट से शारजाह आना है. मैं काफी खुश था. मैंने अपना पूरा बैक पैक किया और एयरपोर्ट पर पहुंच गया. जैसे ही मैं अंदर जाने वाला था, मुझे अजय दुग्गल का फोन आया और उन्होंने कहा कि, 'फ्लाइट में न बैठें, क्योंकि खिलाड़ी ठीक हो गए हैं.'
यह सुनकर मैं पूरी तरह से दुखी हो गया था. ये मेरे लिए वही बात हो गई कि, 'हाथ आया पर मुंह न लगा..' बता दें कि इसके बाद साल 1999 में सहवाग का वनडे में डेब्यू हुआ था. सहवाग ने अपना पहला वनडे मैच 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला था. वहीं, सहवाग ने एक ओर घटना बताया कि, कैसे उनके परिवार वालें उन्हें सचिन का नाम लेकर ताना मारा करते थे. दरअसल, जब मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट खेलने पर होता था तो मेरे परिवार वालें मुझसे कहा करते थे, बड़ा तेंदुलकर बनेगा .. सहवाग ने कहा कि, मेंने कभी सोचा भी नहीं था कि सचिन के साथ क्रिकेट खेल पाउंगा, उन्हें मैंने टीवी पर देखा था. मैंने 1992 से क्रिकेट देखना शुरू किया था. मुझे कभी नहीं लगा था कि सचिन के साथ ड्रेसिंग रूम कभी शेयर कर पाउंगा.'
सहवाग ने आगे बताया कि कैसे उन्हें सचिन के बारे में पता चला था. अपनी बात बताते हुए सहवाग ने कहा कि, 'मेरे पड़ोसी ने मुझे उनके बारे में सबसे पहले बताया था,' 'वह काफी यंग है, करीब 19 साल का .. एक 19 साल का लड़का वर्ल्ड कप खेल रहा.. यह सुनकर मैं हैराना था.' सहवाग ने कहा, 'मैं उनकी बल्लेबाजी को टीवी में देखकर उनके शॉट्स की नकल करता था.. यह देखकर मेरे भाई कहते हुए मेरा मज़ाक उड़ाते थे, 'बैठ जाओ..तुम तेंदुलकर नहीं बनोगे.'
वहीं, टेस्ट में सहवाग ने डेब्यू 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में सहवाग ने अपना पहला मैच साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मैच में सहवाग कप्तान था. सहवाग ने टेस्ट में 8586 रन बनाए हैं जिसमें 2 तिहरा शतक दर्ज है. वनडे में सहवाग ने 8273 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक उनके नाम दर्ज हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं