विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2022

VIDEO: ‘ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद’ पर Virat Kohli का मजेदार रिएक्शन, Shaheen Afridi भी हंसी नहीं रोक पाए इस कॉमेडियन के सवाल पर

दानिश सेंट ने भारयीय स्टार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी (Shaheed Afridi) और बांग्लादेश के अनुभवी शाकिब अल हसन के साथ कुछ मजेदार पल का कोलाज बनाया.

VIDEO: ‘ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद’ पर Virat Kohli का मजेदार रिएक्शन, Shaheen Afridi भी हंसी नहीं रोक पाए इस कॉमेडियन के सवाल पर
Virat Kohli Shaheen Afridi Suryakumar Yadav
नई दिल्ली:

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का सुपर 12 राउंड 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और सभी टॉप क्रिकेट टीमों के लिए कुछ दिनों में चीजें काफी गंभीर होने वाली हैं. हालांकि इससे पहले, कॉमेडियन दानिश सेंट (Danish Sait) के साथ क्रिकेटरों ने कुछ मौज-मस्ती का समय बिताया. कॉमेडियन ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेटरों से मजेदार सवाल किए. "अश्विन, क्या आप टूरिस्ट वीजा या वर्क वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए हैं" उन कुछ सवालों में एक था जिसने स्पिनर को हैरान कर दिया. हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli), जो अक्सर ऑफ स्टंप से बाहर जाने वाली गेंदों के खिलाफ मुश्किल में पाए गए हैं, से पूछा गया सवाल सबसे मजेदार था.

सेंट ने कोहली से पूछा, "विराट अगर मैं ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्टंप के बाहर सवाल फेंकू तो क्या आप छोड़ेंगे या खेलेंगे?". जिस पर कोहली सीधे चलते बने. सेंट ने खुद जवाब दिया, “अच्छा जानें गेंदे.”

दानिश सेंट ने भारयीय स्टार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी (Shaheed Afridi) और बांग्लादेश के अनुभवी शाकिब अल हसन के साथ कुछ मजेदार पल का कोलाज बनाया. उनके इस वीडियो में विराट कोहली ने भी रिप्लाई किया है.   

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) से पहले कोहली की फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे, यहां तक ​​कि टीम में उनकी जगह को लेकर भी संदेह पैदा हो गया था. लेकिन, कोहली ने समय पर वापसी की और टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले कुछ सराहनीय पारियां खेली.

एशिया कप (Asia Cup 2022) के अभियान में कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक भी बनाया था. 33 वर्षीय अपने प्रदर्शन को एक या दो पायदान ऊपर ले जाने के लिए उत्सुक होंगे. साथ ही भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप खिताब के इंतजार को खत्म करना चाहेंगे.

नए BCCI अध्यक्ष पर Sourav Ganguly की पहली प्रतिक्रिया, पूर्व कप्तान ने Roger Binny के लिए ये कहा

VIDEO: सिर्फ आप और हम नहीं, IND vs PAK के लिए कुछ इस तरह उत्सुक हैं हॉलीवुड/WWE सुपरस्टार 'The Rock'

मल्टीप्लेक्स में INDvsPAK! अब टी20 वर्ल्ड कप के मैच INOX के सिनेमाघरों में देख सकेंगे आप, जानें डिटेल्स

बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com