विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2022

VIDEO: सिर्फ आप और हम नहीं, IND vs PAK के लिए कुछ इस तरह उत्सुक हैं हॉलीवुड/WWE सुपरस्टार 'The Rock'

India vs Pakistan: पिछली बार जब एशिया कप (Asia Cup 2022) में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

VIDEO: सिर्फ आप और हम नहीं, IND vs PAK के लिए कुछ इस तरह उत्सुक हैं हॉलीवुड/WWE सुपरस्टार 'The Rock'
Dwayne 'The Rock' Johnson

India vs Pakistan, T20 World Cup: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस साल के सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को चल रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के अपने ग्रुप 2 के सुपर 12 मैच में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे. पिछले कुछ सालों में टक्कर की प्रतियोगिता के कारण दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच मनोरंजन के लिहाज से हमेशा एक ब्लॉकबस्टर होता है. पिछली बार जब एशिया कप (Asia Cup 2022) में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था. फैंस के बीच बनाए गए उत्सुकता के अलावा, एक खास व्यक्ति हैं जो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए बेहद उत्साहित है और वह है हॉलीवुड और WWE सुपरस्टार 'The Rock' ड्वेन जॉनसन.

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, मशहूर एक्टर (Dwayne Johnson) को आगामी मैच के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, "जब सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी टकराएंगे, तो दुनिया स्थिर हो जाएगी. यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच से ज्यादा है. यह भारत बनाम पाकिस्तान का समय है."

भारत ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया. भारत का अगला और आखिरी अभ्यास मैच (India vs New Zealand) 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा.

ICC प्रतियोगिता में भारत के साथ ग्रुप 2 में पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और दो क्वालीफायर हैं.

ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

मल्टीप्लेक्स में INDvsPAK! अब टी20 वर्ल्ड कप के मैच INOX के सिनेमाघरों में देख सकेंगे आप, जानें डिटेल्स

बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com