भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निवर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोजर बिन्नी (Roger Binny) को नए बोर्ड प्रमुख के रूप में चुने जाने के लिए शुभकामनाएं दीं. भारत के पूर्व कप्तान (Sourav Ganguly) ने यह भी कहा कि बीसीसीआई के नए पदाधिकारी भारतीय क्रिकेट संचालन परिषद को आगे लेकर जाएंगे. गांगुली ने कहा, "मैं रोजर (बिन्नी) को शुभकामनाएं देता हूं. नया समूह इसे आगे बढ़ाएगा. बीसीसीआई अच्छे हाथों में है. भारतीय क्रिकेट मजबूत है इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए सहमति नहीं बन पाई थी और 11 अक्टूबर को ट्राइडेंट में बीसीसीआई की बैठक के बाद पद से हटा दिया गया था.
पूर्व क्रिकेटर ने इससे पहले BCCI अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल पर अपने विचार व्यक्त किए थे. गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा था, "मैं पांच साल तक बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष था. मैं कुछ सालों से बीसीसीआई का अध्यक्ष हूं. इन सभी कार्यकाल के बाद, आपको छोड़कर जाना होता है. एक प्रशासक के रूप में, आपको बहुत योगदान देना होगा और टीम के लिए चीजों को बेहतर बनाना होगा. मैं एक खिलाड़ी होने के नाते, जो लंबे समय तक टीम में रहा, मैंने इसे समझा. मैंने एक प्रशासक के रूप में अपने समय का पूरा आनंद लिया. आप हमेशा के लिए नहीं खेल सकते और आप हमेशा के लिए प्रशासन में नहीं रह सकते."
गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. भारत के पूर्व कप्तान को आईपीएल अध्यक्ष (IPL Chairman) के पद की पेशकश की गई थी जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था.
बीसीसीआई में आने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान साल 2015 से 2019 तक CAB अध्यक्ष थे. कैब के चुनाव (CAB Elections) 31 अक्टूबर को होने हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) को मंगलवार को सौरव गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का 36वां अध्यक्ष (New BCCI President) चुना गया.
BCCI की 91वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) मुंबई में आयोजित की गई. गौरतलब है कि बिन्नी टॉप पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे.
सौरव गांगुली ने तीन साल के लंबे समय के बाद अपने बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त किया.
जय शाह (Jay Shah) बीसीसीआई सचिव के रूप में काम करते रहेंगे. आशीष शेलार को BCCI कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष होंगे, जबकि देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव होंगे. अरुण धूमल को आईपीएल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
* VIDEO: सिर्फ आप और हम नहीं, IND vs PAK के लिए कुछ इस तरह उत्सुक हैं हॉलीवुड/WWE सुपरस्टार 'The Rock'
बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं