क्रिकेट से ब्रेक मिलने के कारण विराट इस समय परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं.
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रकाश पर्व दीपावली की प्रशंसकों को शुभकामना दी है. विराट ने ट्विटर के जरिये प्रशंसकों को यह शुभकामना संदेश भेजा. ट्वीट में विराट और अनुष्का एक साथ हैं और आसपास दीवावली की रोशनी की चकाचौंध बिखरी हुई है. विराट ने अपने संदेश में लिखा है, 'हमारे घर से हर किसी को खुशहाल और समृद्ध दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं. हर किसी के लिए शांति, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे.' क्रिकेट से ब्रेक मिलने के कारण विराट इस समय परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली को रेस्ट दिया है. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का आग्रह किया है. विराट कोहली ने पिछले कई वर्षों से अपने प्रदर्शन से अरबों प्रशंसकों का दिल जीता है. एआईजीएफ का मानना है कि वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत की छवि को बढ़ाने के लिए कोहली द्वारा किए गए प्रयासों के कारण उन्हें भारत रत्न प्रदान किया जाना चाहिए. कोहली को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का मतलब उनकी प्रतिभा, योग्यता और कड़ी मेहनत को पुरस्कृत करना होगा."
विराट के बारे में कहा जाता है कि वे सभी फॉर्मेट में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. जनवरी 2016 से उन्होंने 7824 रन बनाए हैं जो कि दुनियाभर में सर्वोच्च हैं. विराट ने हाल ही में सबसे कम पारियों में वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. सचिन ने जहां 259 पारियों में 10 हजार वनडे रन के आंकड़े को छुआ था, वहीं विराट ने 10 हजार रन तक पहुंचने के लिए केवल 205 पारियां खेलीं.
A very happy and prosperous Diwali to everyone from our home. Wishing everyone peace, happiness and good health. God bless. @AnushkaSharma pic.twitter.com/fsQbXsNaSM
— Virat Kohli (@imVkohli) November 7, 2018
गौरतलब है कि ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का आग्रह किया है. विराट कोहली ने पिछले कई वर्षों से अपने प्रदर्शन से अरबों प्रशंसकों का दिल जीता है. एआईजीएफ का मानना है कि वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत की छवि को बढ़ाने के लिए कोहली द्वारा किए गए प्रयासों के कारण उन्हें भारत रत्न प्रदान किया जाना चाहिए. कोहली को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का मतलब उनकी प्रतिभा, योग्यता और कड़ी मेहनत को पुरस्कृत करना होगा."
विराट के बारे में कहा जाता है कि वे सभी फॉर्मेट में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. जनवरी 2016 से उन्होंने 7824 रन बनाए हैं जो कि दुनियाभर में सर्वोच्च हैं. विराट ने हाल ही में सबसे कम पारियों में वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. सचिन ने जहां 259 पारियों में 10 हजार वनडे रन के आंकड़े को छुआ था, वहीं विराट ने 10 हजार रन तक पहुंचने के लिए केवल 205 पारियां खेलीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं