
Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर औऱ विराट कोहली में से कौन बल्लेबाज बेस्ट है. इस बात को लेकर तुलना लगातार होते रहती है. लेकिन हाल के समय में कोहली का फॉर्म औसत रहा है. जिससे एक बार फिर यह बहस तेज हो गई है कि दोनों में बेहतर बल्लेबाज कौन है. हालांकि कई लोगों का मानना है कि सचिन तेंदुलकर, विराट से बेहतर हैं. तो वहीं एक गुट कोहली को किंग मानता है. ऐसे में जानते हैं 117 टेस्ट के बाद कोहली और सचिन में से किस बल्लेबाज का रिकॉर्ड बेहतर रहा है.

Photo Credit: BCCI
117 टेस्ट के बाद कोहली का रिकॉर्ड
अबतक विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर में 117 मैच खेल लिए हैं. कोहली ने 199 पारियों में अबतक 29 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं. कोहली का औसत इस समय 48.31 का है. कोहली ने 117 टेस्ट मैच में 9035 रन बना लिए हैं.

117 टेस्ट के बाद सचिन का रिकॉर्ड
117 टेस्ट तक सचिन ने 189 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 9543 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत 56.13 का रहा था. वहीं, इस दौरान तक सचिन ने टेस्ट में 33 शतक और 38 अर्धशतक जमाने में सफल हो गए थे. ऐसे में यदि दोनों बल्लेबाज के करियर के पहले 117 टेस्ट मैच की तुलना की जाए तो सचिन तेंदुलकर ने किंग कोहली से ज्यादा रन बनाए थे.
साल 2020 के बाद कैसा रहा है कोहला का रिकॉर्ड (Virat Kohli's record in Tests since 2020)
टेस्ट क्रिकेट में उनका आखिरी शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आया था, जहां उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में 117 रन बनाए थे. विराट पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में बड़े रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साल 2020 के बाद से कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 शतक बनाए हैं, उनमें से केवल दो (2) टेस्ट में आए हैं, एक T20I में आया है और बाकी सात (7) वनडे में आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं