विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2013

बीएसएफ के ब्रांड एम्बैसेडर बनेंगे विराट कोहली

बीएसएफ के ब्रांड एम्बैसेडर बनेंगे विराट कोहली
विराट कोहली की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को जल्द ही देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ब्रांड एम्बैसेडर बनाया जाएगा।

विराट कोहली को बीएसएफ ने अपने ढाई लाख सैन्य बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए ब्रांड एम्बैसेडर बनाने का फैसला किया है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश की भारतीय सीमा पर तैनात रहते हैं। सूत्रों ने कहा कि इस शीर्ष बल्लेबाज को राष्ट्रीय राजधानी में इस हफ्ते के अंत में एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा और बीएसएफ परिवार में शामिल किया जाएगा।

बीएसएफ प्रमुख सुभाष जोशी और बल के अन्य सीनियर अधिकारी उनका ब्रांड एम्बैसेडर के रूप में अधिकारिक स्वागत करेंगे तथा यह युवा क्रिकेटर अपने खेल के बारे में लोगों और अधिकारियों से बात करेगा। यह पहली बार है जब केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने ब्रांड एम्बैसेडर नियुक्त किया है।

कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट शृंखला में पदार्पण टेस्ट खेला था और यह 25-वर्षीय बल्लेबाज तब से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने 2011 में भारत की विश्वकप जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, बीएसएफ, ब्रांड एम्बैसेडर, Virat Kohli, Brand Ambassador, BSF