विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2015

कोहली आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार, धवन छठे स्थान पर पहुंचे

दुबई : वर्ल्‍ड कप में औसत प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे नंबर नंबर पर बने हुए हैं जबकि शिखर धवन एक पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए। कोहली और धवन के अलावा भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शीर्ष दस में शामिल हैं जो आठवें स्थान पर हैं।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सात पायदान की छलांग लगाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और पाकिस्तान के मिसबाह उल हक के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए। रोहित ने वर्ल्‍ड कप में 330 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने एक अप्रैल की कटऑफ तारीख पर नंबर वन की रैंकिंग बरकरार रखते हुए वनडे शील्ड और 1,75,000 डॉलर जीते। भारत को दूसरे स्थान की टीम के रूप में 75,000 डॉलर मिले।

गेंदबाजों में वर्ल्‍ड कप के प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क पहली बार शीर्ष पर पहुंच गए हैं। स्टार्क ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक 22 विकेट लिए। वर्ल्‍ड कप से पहले स्टार्क रैंकिंग में सातवें स्थान पर थे लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने 147 अंक बनाए। वह फिलहाल 783 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। वर्ल्‍ड कप में 15 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं। वह 16 पायदान की छलांग लगाकर इंग्लैंड के जेम्स ट्रेडवेल के साथ 18वें स्थान पर हैं।

वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स शीर्ष पर बने हुए हैं। वह 900 अंक का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 11वें और हाशिम अमला के बाद दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 65 रन बनाकर यह आंकड़ा छुआ। अब वह 11 बल्लेबाजों की इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। इनमें विव रिचर्डस (935), जहीर अब्बास (931), ग्रेग चैपल (921), डेविड गावर (919), डीन जोंस (918), जावेद मियांदाद (910), ब्रायन लारा (908) और डेसमंड हैंस (900) शामिल हैं।

वर्ल्‍ड कप में 402 रन बनाने वाले स्टीवन स्मिथ और सर्वाधिक 547 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। स्मिथ 19 पायदान चढ़कर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंचे जबकि गुप्टिल 12 पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे क्रिकेट से विदा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क तीन पायदान चढकर 29वें स्थान पर रहे। वहीं ब्रेंडन टेलर चार पायदान गिरकर 20वें, मिसबाह उल हक एक पायदान चढ़कर 12वें, कुमार संगकारा दूसरे और महेला जयवर्धने पांच पायदान खिसककर 34वें स्थान पर रहे।

वनडे हरफनमौलाओं की सूची में तिलकरत्ने दिलशान शीर्ष पर बरकरार हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। शीर्ष दस में एकमात्र बदलाव दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी के रूप में है जो चार पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर आ गए। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी छठे स्थान पर रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी रैंकिंग, विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, उमेश यादव, स्‍टीव स्‍मिथ, ICC Rankings For Batsmen, Virat Kohli, Shikhar Dhawan, Mahendra Singh Dhoni