
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बरकरार हैं
ऑलराउंडरों की सूची में अश्विन ने शीर्ष स्थान हासिल किया
गेंदबाजों की सूची में अश्विन और रविंद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 130 रन की पारी की बदौलत जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ा. विलियमसन के अब 869 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद जो रूट (848) से 21 अंक आगे और शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (936) से 67 अंक पीछे हैं.
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बरकरार हैं. गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं है. अश्विन और रविंद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं. इस बीच ऑलराउंडरों की सूची में अश्विन ने साकिब अल हसन को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. अश्विन के 434 अंक हैं जो साकिब (403) से 31 अधिक हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, ICC Test Ranking, विराट कोहली, Virat Kohli, रविचंद्रन अश्विन, Ravichandran Ashwin