
Statement of Indian Players After Victory In ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया. जहां टीम इंडिया विपक्षी टीम को एक ओवर शेष रहते चार विकेट से मात देने में कामयाब रही. करीब 12 साल बाद दोबारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब पाकर भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने दिल खोलकर अपना विचार साझा किया, जो कुछ इस प्रकार है-
केएल राहुल:
मैं नहीं जानता कि ये बात ऑन एयर कह सकता हूं या नहीं, लेकिन मैं अंदर से बहुत घबराया हुआ था. मैं जितना हो सकता था, उतना आत्मविश्वास से भरा था कि मैं मैच फिनिश कर सकता हूं और मेरा शांत रहना ही सबसे जरूरी था. खुश हूं कि इस बार ऐसा कर पाया. मैंने इस टूर्नामेंट के पांच में से तीन मैचों में ऐसे हालात में बल्लेबाजी की है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन हमारी टीम में असली हुनर है. हम सभी ने बचपन से ही दबाव में क्रिकेट खेली है, क्योंकि प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के बाद से ही हम पर प्रेशर रहता है. बीसीसीआई ने हम सबको अच्छी तरह तैयार किया है और हम लगातार खुद को बेहतर बनाने के लिए चुनौती देते रहते हैं.
रवींद्र जडेजा:
मेरे साथ ऐसा ही होता है, कभी हीरो, तो कभी जीरो. ये पिच नए बल्लेबाज के लिए आसान नहीं थी. हार्दिक और केएल ने शानदार खेल दिखाया. चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है. अगर आप इतने सालों तक खेलकर भी कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीतते, तो बहुत तकलीफ होती है.
हार्दिक पंड्या:
किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतना हमेशा शानदार एहसास होता है. मुझे 2017 का फाइनल अब भी अच्छी तरह याद है, तब मैं मैच फिनिश नहीं कर पाया था. इस बार ऐसा कर पाने की खुशी है. केएल राहुल पूरे समय शांत रहे और सही मौके पर अपने शॉट खेले. उनके पास जबरदस्त टैलेंट है, उनसे बेहतर टाइम कोई नहीं कर सकता.
श्रेयस अय्यर:
बहुत खुश हूं. ये मेरी पहली आईसीसी ट्रॉफी है और ड्रेसिंग रूम में सभी को खुश देखकर मैं थोड़ा भावुक हो गया हूं. मुझे दबाव में खेलना पसंद है, मैं ऐसे हालात में और बेहतर प्रदर्शन करता हूं. भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाया, लेकिन टीम की जीत में योगदान देकर बेहद संतुष्ट हूं.
वरुण चक्रवर्ती:
मेरा टीम में शामिल होना अचानक हुआ और मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. ये मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है. हमें बस अपनी गेंदबाजी की सही लेंथ पर टिके रहना था.
कुलदीप यादव:
किस्मत से मेरी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी. केएल और हार्दिक ने शानदार खेल दिखाया. मैं फेवरेट टैग पर विश्वास नहीं करता, लेकिन हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ये जीत हमारे फैंस को समर्पित है. लोग कहते हैं कि टीम में चार स्पिनर हैं, लेकिन चार स्पिनर्स को संभालना आसान नहीं है. इसके लिए बहुत प्लानिंग करनी पड़ी और इसका पूरा श्रेय रोहित भैया को जाता है. आज रात बड़ी पार्टी होगी.
शुभमन गिल:
बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. ज्यादातर समय मैं पीछे बैठकर रोहित की बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि स्कोरबोर्ड पर फासला चाहे जो भी हो, लक्ष्य अंत तक टिके रहना है. हम 2023 में चूक गए थे, लेकिन अब लगातार आठ वनडे मैच जीतकर खुश हैं. जिस जोश और लगन के साथ रोहित खेलते हैं, वह कमाल है. वह हमेशा हमसे कहते हैं कि अपना सबकुछ झोंक दो और खुद भी वही करते हैं. न्यूजीलैंड की टीम बहुत सख्त है और अपनी योजनाओं को सही से अमल में लाती है. हमें पता था कि वे अपनी पूरी ताकत लगाएंगे और उन्होंने आज रात भी यही दिखाया.
विराट कोहली:
बहुत शानदार अनुभव रहा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हम वापसी करना चाहते थे और ये सफलता मिली. इन शानदार युवाओं के साथ खेलना बहुत अच्छा लग रहा है. वे आगे बढ़ रहे हैं और भारत को सही दिशा में ले जा रहे हैं. जब आप इतने साल खेल लेते हैं, तो दबाव में खेलना एक अलग ही एहसास देता है. खिताब जीतने के लिए पूरे टीम को अलग-अलग मैचों में योगदान देना पड़ता है. खिलाड़ियों ने प्रभावशाली पारियां खेली हैं और शानदार गेंदबाजी की है यही सामूहिक प्रयास हमारी जीत का कारण है. मैं इन युवाओं से बात करता हूं, अपना अनुभव साझा करता हूं और बताता हूं कि मैंने इतने साल कैसे खेला. जब आप टीम छोड़ें तो चाहते हैं कि टीम और बेहतर स्थिति में हो. गिल, श्रेयस, राहुल और बाकी खिलाड़ियों ने कई अहम पारियां खेली हैं. टीम सही हाथों में है.
हम हमेशा न्यूजीलैंड की टीम की काबिलियत से प्रभावित रहे हैं. उनके पास खिलाड़ियों की संख्या सीमित होती है, फिर भी वे एक ठोस योजना के साथ आते हैं. हर फील्डर जानता है कि गेंदबाज कहां गेंद डालेगा. उन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और वे दुनिया की सबसे बेहतरीन फील्डिंग टीमों में से एक हैं. उन्हें सलाम. दुख है कि मेरा अच्छा दोस्त (केन विलियमसन) हारने वाली टीम में था, लेकिन हमारे बीच हमेशा प्यार और सम्मान रहेगा. (अरिंदम इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं