विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

विराट कोहली को कप्तानी के बजाय ज्यादा ध्यान बल्लेबाजी पर लगाना चाहिए : सौरव गांगुली

विराट कोहली को कप्तानी के बजाय ज्यादा ध्यान बल्लेबाजी पर लगाना चाहिए : सौरव गांगुली
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की कप्तानी करते हुए सहज रहना चाहिए जिससे उन्हें अपनी पहली प्राथमिकता पर ध्यान लगाकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में मदद मिलेगी।

कोहली की कप्तानी में बेंगलूर ने 10 में से छह मैच गंवाये हैं और भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक को लगता है कि विराट खुद पर काफी दबाव ले रहा है।

गांगुली ने गुरुवार को एक वेबसाइट से कहा, 'शायद अब समय आ गया है कि कोहली को बैठकर अपनी कप्तानी के बारे में सोचना चाहिए। मैंने सात आठ दिन पहले गौतम गंभीर से बात की थी और उनसे कप्तानी को अलग तरह से लेने के लिए कहा था और मुझे लगता है कि विराट को भी अपनी कप्तानी को अलग तरह से देखना चाहिए।'

गांगुली के अनुसार कप्तानी की मुश्किलों से कभी न कभी हर किसी पर अवचेतन मन से असर पड़ता है।

उन्होंने कहा, 'हम सभी कप्तानी के फेर में पड़ जाते हैं, जिसमें टीम को सही दिशा में बढ़ाने की जरूरत होती है, टीम की बैठाकों पर ध्यान होता है, ये चीज सही रखो और वो चीज सही रखो, वगैरह वगैरह। कभी कभार अवचेतन रूप से ही हम कप्तानी में इतने ज्यादा शामिल हो जाते हैं कि हमारी खुद का खेल दूसरा स्थान ले लेता है।'

गांगुली ने कहा, 'इसलिए मेरी विराट को सलाह होगी कि वह रन जुटाने में अपना ध्यान लगाए और कप्तानी के बारे में तभी सोचे जब उसे मैदान पर टीम की अगुवाई करनी हो।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर, आईपीएल-7, Sourav Ganguly, Virat Kohli, Royal Challengers Bengaluru, IPL-7