विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2022

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली के सामने होगा यह मेगा रिकॉर्ड, रोहित वाली लिस्ट में जुड़ने का मौका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 165 छक्के हैं. वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली के सामने होगा यह मेगा रिकॉर्ड, रोहित वाली लिस्ट में जुड़ने का मौका
Virat Kohli
नई दिल्ली:

एशिया कप (Asia Cup 2022) में वापसी के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब एक नए माइलस्टोन के लिए तैयार है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मेगा मैच (India vs Pakistan) में वो ये मुकाम हासिल करेंगे. हांगकांग के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के साथ कोहली ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. 32 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने दुबई में 44 गेंद खेलते हुए 59 रन बनाए थे. जिससे टीम इंडिया को निजाकत खान की टीम पर 40 रन की जीत हासिल करने में मदद मिली.  

कोहली अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Records) के साथ एक और खास सूची में जुड़ जाएंगे. विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के लगाने से सिर्फ 3 सिक्स दूर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) ऐसा करने से वो खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन जाएंगे. डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन वाली इस इंटरनेशनल लिस्ट में कोहली 100 छक्के लगाने वाले (100 Sixes in T20) दुनिया के 10वें बल्लेबाज होंगे.

पूर्व कप्तान ने भारत के लिए 101 मैच खेलते हुए 97 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित ने 134 मैच खेलकर 165 छक्के लगाए हैं. हिटमैन नाम से जाने-जाने वाले सबसे ज्यादा छक्कों के मामलों में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) से पीछे हैं, जिन्होंने 121 मैचों में 172 छक्के लगाए हैं.

‘ऐसा लग रहा है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल रहे हैं', Mohammad Rizwan ने कहा 

भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पूर्व PAK पेसर ने अपनी टीम से किया ये खास 'डिमांड', Tweet हुआ वायरल 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत का वो पल, विनिंग शॉट से पहले दिखा जश्न का माहौल- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: