कोहली बोले, चेन्नई का शतक मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण पारियों में से एक

कोहली बोले, चेन्नई का शतक मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण पारियों में से एक

विराट कोहली फाइल फोटो

चेन्‍नई:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वन-डे में शतक जड़ने के बाद थके लेकिन खुश विराट कोहली ने इसे अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण पारियों में से एक माना है।  कोहली ने 'बीसीसीआई.टीवी' से कहा, 'यह वनडे में मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण पारियों में से एक है विशेषकर विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए। मुझे जकड़न की थोड़ी समस्या हो रही थी लेकिन अपना ध्‍यान टीम को 300 रन के करीब पहुंचाने पर केंद्रित रखा। टीम जीते और आप शतक बनाओ, बेशक यह विशेष दिन होता है।'

(पढ़ें, जहीर खान और सहवाग के बाद अब कौन हैं संन्यास की कतार में)

पूरे मैच में काफी दौड़ना पड़ा
टीम इंडिया के उप कप्‍तान ने  कहा, 'दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। पिच इतनी तेज नहीं थी कि हम पूरे मैच के दौरान बाउंड्री लगा पाएं। इसलिए मुझे काफी दौड़ना पड़ा और रन बनाने के लिए जगह ढूंढनी पड़ी जिससे कि पूरी पारी के दौरान दौड़ सकूं। संभवत: यही कारण है कि पारी के अंत में जकड़न की समस्या हो गई क्योंकि शरीर पर काफी असर पड़ता है। दोपहर में चेन्नई में काफी मुश्किल हो जाती है और बल्लेबाजी के लिए हालात काफी मुश्किल होते हैं। लेकिन अब मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।'

(पढ़ें, खुश हुए कैप्टन धोनी, शतकवीर कोहली की तारीफों के बांधे पुल)

पारी के दौरान दौड़े 66 सिंगल
कोहली ने अपनी पारी के दौरान 66 सिंगल और नौ बार दो रन बनाए। इस बल्लेबाज ने कहा कि हालात को देखते हुए उन्हें पता था कि उन्हें बल्लेबाजी करते हुए अधिक जोर लगाना होगा। उन्‍होंने कहा, 'लगभग 70 से 75 रन तक सिर्फ तीन बाउंड्री और दो छक्के लगे थे। पूरी पारी के दौरान सिर्फ छह चौके मारे जो काफी अधिक नहीं थे। लगतार यह प्रयास कर रहा था कि स्ट्राइक रोटेट करता रहूं और दो रन भी लेता रहूं।' लेकिन कोहली ने कहा कि यह शारीरिक थकान काम आई क्योंकि इसने मैच जीतने में योगदान दिया।

(विराट कोहली vs एबी डिविलियर्स : पढ़ें, कौन कितना बेहतर)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीम जीते और आप शतक बनाओ, वह दिन खास
कोहली ने कहा, 'बड़ा शतक बनाना विशेष होता है विशेषकर तब जब आप सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहे हो। टीम जीते और आप शतक बनाओ, बेशक यह विशेष दिन होता है। यह कुछ ऐसी चीज है जिसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए करने की जरूरत है। मुझे पता था कि यह पिच 260-270 रन वाली पिच है लेकिन शतक बनाने के बाद मैने और जोर लगाया।' उन्होंने कहा, 'मैंने जोर लगाया और यह बेहतरीन लगता है कि अब हम सीरीज में 2-2 से बराबर हैं। अब मुंबई में निर्णायक मुकाबला होगा।' कोहली का पिछली 13 पारियों में यह पहला शतक है लेकिन उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में भी उन्हें कभी अपने उपर कोई संदेह नहीं था।