विज्ञापन

सचिन-संगकारा नहीं, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ

नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है और उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है.

सचिन-संगकारा नहीं, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ
Nasser Hussain

आईसीसी चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 का पांचवां मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया. जहां टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद शतक जड़ते हुए अपने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया. यही नहीं उन्होंने इस मुकाबले के दौरान वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने की खास उपलब्धि भी हासिल की. कोहली से पहले यह खास रिकॉर्ड इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंकाई पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम दर्ज था. हालांकि, कोहली ने यह रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सचिन से 60 और संगकारा से 90 पारियां कम खेलते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम किया है. 

कोहली के खास उपलब्धि पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने उनकी खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'रन चेज में कोहली का कोई मुकाबला नहीं है. 50 ओवरों के प्रारूप में जब रन चेज की बात आती है तो विराट कोहली से बेहतर कोई नहीं है. 51 शतक का आंकड़ा अविश्वसनीय है. कोहली ने रन चेज करते हुए 28 शतक लगाए हैं, जो कि किसी भी बल्लेबाज की तरफ से सबसे अधिक है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. जिन्होंने 17 शतक बनाए थे और रोहित शर्मा 16 शतक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट का जलवा सबसे अलग है.'

वहीं अंग्रेजी क्रिकेट कमेंटेटर और इंग्लैड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी कोहली को वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है. उन्होंने कहा, 'कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से खुद को शीर्ष पर साबित कर दिया है. इस बहस में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के नाम जरूर आते हैं, लेकिन विराट कोहली उनसे आगे निकल चुके हैं.'

नासिर के मुताबिक, कोहली का रिकॉर्ड और निरंतरता उन्हें इस युग का महानतम वनडे खिलाड़ी बनाते हैं. सचिन और संगकारा जैसे महान बल्लेबाजों की उपलब्धियां अपनी जगह पर है, लेकिन विराट ने अपनी दमदार पारियों और रनों के पीछा करने की काबिलियत से एक अलग पहचान बनाई है. (अरिंदम के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- 'क्या मेजबानों ने...', बारिश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम का हाल देख भड़क गए मोहम्मद कैफ, उठाया गंभीर सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: