विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2022

"मुझे आज भी याद है सचिन पाजी ने मुझे क्रीज पर जाने से पहल क्या कहा था", विराट कोहली ने VIDEO के जरिए याद किया 2011 World Cup

सहवाग और सचिन तेंदुलकर के आउट हो जाने के बाद भारत का स्कोर 31 रनों पर दो विकेट था. उस जीत के 11 साल बाद विराट कोहली (virat kohli) ने बताया कि मैदान पर जाने से पहले सचिन तेंदुलकर ने उन्हें क्या कहा था. 

"मुझे आज भी याद है सचिन पाजी ने मुझे क्रीज पर जाने से पहल क्या कहा था", विराट कोहली ने VIDEO के जरिए याद किया  2011 World Cup
11 साल विराट कोहली ने खोला राज
नई दिल्ली:

भारत की 2011 विश्व कप (2011 World Cup) में जीत हर क्रिकेट प्रशंसक के जेहन में अभी भी ताजा है और ऐसा लगता है जैसे यह कल की ही बात हो, जब एमएस धोनी (Ms Dhoni) की टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था. फाइनल में, भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को छह विकेट से हराया और धोनी के उस छक्के के साथ पूरा देश झूम उठा था. उस मैच में विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. सहवाग और सचिन तेंदुलकर के आउट हो जाने के बाद भारत का स्कोर 31 रनों पर दो विकेट था. उस जीत के 11 साल बाद विराट कोहली (virat kohli) ने बताया कि मैदान पर जाने से पहले सचिन तेंदुलकर ने उन्हें क्या कहा था. 

यह भी पढ़ें- 6 साल बाद टीम में लौटा SA स्पिनर, चमत्कारी गेंद पर मारा बोल्ड, BAN बल्लेबाज खड़ा-खड़ा देखने लगा अंपायर को- Video

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मौके पर बताया मुझे पता है इतने बड़े मैच में दो विकेट गिरने के बाद कितना दबाव होता है. मुझे आज भी याद है सचिन पाजी ने मुझे मैदान पर जाने से पहले कहा था जाओ और पार्टनरशिप बनाओ. मेरी और गौतम गंभीर के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी. मैंने उस मैच में 35 रनों की पारी खेली  थी और शायद वो सबसे मूल्यवान 35 रन थे मेरे करियर के. 

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें विराट कोहली सचिन के साथ हुई उनकी बातचीत के बारे में बता रहे हैं. विराट ने इस वीडियो में बताया कि मुझे खुशी है कि मैं  उस मैच में अपना योगदान दे पाया था. वर्ल्डकप जीतने का अनुभव कितना  खास होता है ये शब्दों में बताया नहीं जा सकता. स्टेडियम में चारों तरफ वदें मातरम और जो जीता वही सिंकदर लोग गा रहे थे. 

यह भी पढ़ें- राशिद खान ने अपने सबसे बड़े 'DREAM' का किया खुलासा, हर रात सोने से पहले उसके बारे में सोचता हूं- Video

विराट ने आगे बताया कि सचिन तेंदुलकर ने 21 साल तक इस देश की आंकाक्षाओं को झेला था मैच के बाद हमारी भी जिम्मेदारी थी कि हम उनको कंधे पर उठाए. विराट कोहली ने कहा सचिन तेंदुलक ने दो देश के लिए किया है वो आज महसूस कर पा रहा हूं 11 साल बाद. उस फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर और धोनी की पारियों की बदौलत भारत वो विश्वकप  जीतने में कामयाब हो पाया था.  यह भारत की दूसरी 50 ओवरों की विश्व कप जीत थी और यह कपिल देव और उनकी टीम के 28 साल बाद 1983 में लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर सर क्लाइव लॉयड के नेतृत्व में  वेस्टइंडीज को हराकर देश को गौरवान्वित करने के बाद आया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com