विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2022

6 साल बाद टीम में लौटा SA स्पिनर, चमत्कारी गेंद पर मारा बोल्ड, BAN बल्लेबाज खड़ा-खड़ा देखने लगा अंपायर को- Video

South Africa vs Bangladesh, 1st Test: साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम पहला टेस्ट मैच खेल रही है. डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

6 साल बाद टीम में लौटा SA स्पिनर, चमत्कारी गेंद पर मारा बोल्ड, BAN बल्लेबाज खड़ा-खड़ा देखने लगा अंपायर को- Video
6 साल बाद टीम में लौटा SA स्पिनर, चमत्कारी गेंद पर मारा बोल्ड

South Africa vs Bangladesh, 1st Test: साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम पहला टेस्ट मैच खेल रही है. डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 367 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा रन टेम्बा बावुमा ने बनाए. बावुमा ने 190 गेंद पर 93 रन की पारी खेली. इसके बाद ये खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने अपनी पारी में 5 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं. यह टेस्ट मैच का तीसरा दिन चल रहा है. साउथ अफ्रीका (SA vs BAN 1st Test) और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसी बातें हुई है जिसने खूब सुर्खियां बटोर लिया है. दरअसल साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने गजब की गेंदबाजी कर हर किसी को चौंका दिया है. बता दें कि  6 साल  के बाद हार्मर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इसके बाद हार्मर ने 6 साल मिले इस मौके पर खड़ा उतरते हुए गजब की गेंदबाजी की और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को हैरान कर दिया है.राशिद खान ने अपने सबसे बड़े 'DREAM' का किया खुलासा, हर रात सोने से पहले उसके बारे में सोचता हूं- Video

साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ नागपुर खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें फिर से टीम में 6 साल बाद शामिल किया गया. 6 साल के लंबे इंतेजार के बाद टीम में आए हार्मर ने अपनी फिरकी गेंद से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को चौंका दिया है. बाबर आजम ने लगाया ऐसा शॉट, बॉल को पहुंचा दिया सीधे किचन में, कमेंटेटर भी हैरान- Video

खासकर हार्मर ने जिस तरह से नजमुल हुसैन को बोल्ड किया है वह गेंद बेहद ही कमाल की थी, जिसका वीडियो सामने आया है. जिस गेंद पर हुसैन बोल्ड होते हैं वह गेंद ऑफ स्टंप और टप्पा खाती है लेकिन गेंद टप्पा खाते ही इतनी तेजी से विकेट के अंदर जाती है कि बल्लेबाज खुद को संभाल भी नहीं पाता है जब तक गेंद स्टंप पर जा लगी होती है. बांग्लादेशी बल्लेबाज को कुछ समझ नहीं आता है और क्रीज पर खड़़ा होकर चुपचाप अंपायर की ओर देखते लग जाता है. आखिर में बल्लेबाज को अनभिज्ञ  होकर पवेलियन की ओर से लौटने लग जाता है. हुसैन 87 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट होते हैं. 

9 करोड़ वाले 'SRK' हुए 0 पर आउट तो श्रेयस अय्यर ने मारा शाहरुख खान वाला स्टाइलिश पोज- Video

साइमन हार्मर का कहर, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लाजवाब परफॉर्मेंस
हार्मर का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी कमाल का है. 172 मैच में हार्मर ने 743 विकेट लिए हैं और 43 बार पारी में पांच विकेट हासिल करने का कारनामा कर दिखाया है. हार्मर का यह छठा टेस्ट मैच है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com