- दिल्ली की टीम में चयन हो सके इसके लिए पिता से मांगे गए थे पैसे
- विराट कोहली ने सुनील छेत्री के साथ लाइव बातचीत में किया खुलासा
- कोहली और छेत्री ने इंस्टाग्राम लाइव में पुरानी बातों को किया याद
भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के साथ भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की थी, इस दौरान दोनों दिग्गजों ने अपने शुरूआती दिनों को याद किया. इसी क्रम में विराट ने एक बड़ा खुलासा किया. कोहली ने इंस्टाग्राम लाइव में कहा कि एक समय घरेलू टीम में चयन के लिए उनके पिता से पैसे मांगे गए थे. कोहली ने इस बारे में बात की और कहा कि उस दौरान मैं काफी अच्छा खेल रहा था. सभी को उम्मीद थी कि मैं जल्द ही स्टेट टीम में शामिल हो सकता हूं. उसी समय स्टेट टीम की ओर से किसी शख्स ने मेरे पिता से बात की और कहा कि आपका बेटा अच्छा खेल रहा है लेकिन यदि आप अपने बेटे को जल्द से स्टेट टीम में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ अलग करना होगा. मेरे पिता उस शख्स के इशारे को समझ गए थे. वह शख्स मेरे टीम में चयन को लेकर पैसे मांग रहा था. लेकिन मेरे पिता मेहनत करके वकील बने थे, उन्हें ऐसी भाषा पसंद नहीं थे. इसलिए मेरे पिता ने उस शख्स की नहीं सुनी. कोहली ने कहा कि मेरे पिता ने कहा कि मेरा बेटा अपने दम पर स्टेट टीम में शामिल होगा. लेकिन पैसे देकर उसका चयन टीम में नहीं करा सकता हूं. उस समय मेरा चयन दिल्ली की टीम में नहीं हुआ था जिसके बाद मुझे काफी निराशा हुई. लेकिन आज मैं यह बात सोचता हूं तो मुझे अपने पिता पर गर्व है.
गौरतलब है कि साल 2006 में कोहली के पिता की मौत हो गई थी. जिस वक्त कोहली के पिता की मौत हुई थी उस दौरान वो रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. कर्नाटक के खिलाफ मैच के दौरान रात में उन्हें फोन आया था कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. जब कोहली को ये बात पता चली थी वो दिल्ली के लिए नॉट आउट बल्लेबाजी कर रहे थे. दिल्ली को वह मैच बचाने के लिए कोहली का अगले दिन बल्लेबाजी करना बेहद ही जरूरी था.
ऐसे में कोहली ने अपने कर्तव्य का पालन किया और पहले दिल्ली के लिए बल्लेबाजी की. उस मैच में कोहली ने 281 मिनट और 238 गेंद का सामना करते हुए 90 रन बनाए थे. कोहली के इस ऐतिहासिक पारी के दम पर दिल्ली वह मैच बचाने में सफल हो गई थी. अपनी बल्लेबाजी कर कोहली अपने पिता की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे.
कोहली देश के शीर्ष फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सत्र कर रहे थे.फिटनेस को लेकर खुद में आयी परिवर्तन के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि वह इसका श्रेय अपने आप को नहीं देंगे. कोहली ने कहा, ‘‘यह (फिटनेस और प्रशिक्षण) मेरे लिए सब कुछ है, मैं इसका श्रेय खुद नहीं लूंगा. मेरे करियर को अगले स्तर तक ले जाने का श्रेय शंकर बासु को जाता है.'
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं