विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2013

विराट कोहली मुझे खुद की याद दिलाता है : विवियन रिचर्ड्स

विराट कोहली मुझे खुद की याद दिलाता है : विवियन रिचर्ड्स
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज उन्हें खुद की बल्लेबाजी की याद दिलाता है।

रिचर्ड्स ने कहा, मुझे विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। मुझे उसकी आक्रामकता और जुनून पसंद है जैसे कि मैं था। वह मुझे खुद की याद दिलाता है। अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रिचर्ड्स ने कहा कि क्षेत्ररक्षण करते समय भी कोहली काफी हद तक उनकी तरह लगते हैं।

उन्होंने कहा, मेरी तरह वह भी चाहता है कि गेंद उसके पास आए। वह डाइव मारना चाहता है और गेंद रोकना चाहता है। रिचर्ड्स से पूछा गया कि क्या सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद कोहली भारतीय बल्लेबाजी का ध्वजवाहक होगा, उन्होंने 'हां' में जवाब दिया।

उन्होंने कहा, जब तक तेंदुलकर टीम में है तब तक आपको उन्हें सम्मान देने की जरूरत है। निश्चित रूप से जब सचिन संन्यास ले लेगा तो आप कोहली पर निर्भर हो जाओगे क्योंकि वह काफी युवा है और उसके पास पर्याप्त समय है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शांतचित रवैये के समर्थक रिचर्ड्स ने कहा कि भारतीय टीम को नियमित रूप से विदेशों में भी जीत दर्ज करनी होगी। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (हाल की टेस्ट शृंखला में) उनकी वापसी शानदार रही। लेकिन मेरे हिसाब से हर जगह जीतना महत्वपूर्ण है। आपक अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिये घरेलू शृंखला का इंतजार नहीं कर सकते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, विवियन रिचर्डस, क्रिकेट न्यूज, Virat Kohli, Vivian Richards, Cricket News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com