IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. कोहली ने 9 गेंद का सामना किया था लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. बता दें कि कोहली पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के इतिहास में 0 पर आउट हुए हैं. वहीं. जब आउट होने के बाद कोहली पवेलियन गए तो उन्होंने 0 पर आउट होने का गुस्सा खुद पर ही उतारा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोहली पवेलियन में सोफे पर हाथ मारते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली का यह फ्रस्ट्रेशन कैमरे में कैद हो गया है. बता दें कि डेविड विली की गेंद पर कोहली आउट हुए. कोहली का कैच बेन स्टोक्स ने लपका था.
Virat Kohli is so frustrated after his dismissal 😐🥲❤️ pic.twitter.com/jstpOmPNzB
— Mini VK❤️ (@minivk18) October 29, 2023
भले ही इस मैच में कोहली कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं लेकिन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है. बता दें कि रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. मैच की बात करें तो भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी.
यह भी पढ़ें: India vs England: लखनऊ की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
इस मैच में भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. पहले उम्मीद थी कि भारतीय इलेवन में अश्विन की एंट्री होगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं आजके मैच में भी हार्दिक नहीं खेल रहे हैं. भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम का परफॉर्मेंस इस वर्ल्डकप में बेहद ही औसत रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं