विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

धोनी के फैसलों पर कोहली ने उठाए सवाल, वनडे में कप्तानी को लेकर बेचैनी हुई जाहिर

धोनी के फैसलों पर कोहली ने उठाए सवाल, वनडे में कप्तानी को लेकर बेचैनी हुई जाहिर
फाइल फोटो
नई दिल्ली: बांग्लादेश के हाथों सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के वनडे कप्तान एमएस धोनी पर सवाल उठ रहे हैं। वह खुद भी कप्तानी छोड़ने को लेकर अपना बयान दे चुके हैं, जो ये दर्शाता है कि टीम इंडिया के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है। इसका संकेत विराट कोहली के उस बयान से भी मिलता है, जो उन्होंने सीरीज़ के अंतिम मैच से ठीक पहले सीरीज़ के आधिकारिक प्रसारकर स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में दिया है।

विराट कोहली ने वनडे सीरीज़ के दौरान टीम के फ़ैसलों पर सवाल उठाया है। कोहली ने साफ कहा है कि सीरीज में जिस तरह के फ़ैसले लिए गए, उससे वह ख़ुश नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के खिलाड़ियों में इस सीरीज को लेकर स्पष्ट सोच का अभाव दिखा।

कोहली ने कहा- हमारे खिलाड़ी उस तरह से नहीं खेल सके, जैसा हम खेलते रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से धोनी के संन्यास के कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। माना जा रहा है कि कोहली और टीम डायरेक्टर शास्त्री की जोड़ी टीम को आक्रामक रवैये से भरना चाहती है, हालांकि इस आक्रामकता के बावजूद टीम बांग्लादेश में बारिश से प्रभावित टेस्ट नहीं जीत सकी।

इसके बाद वनडे सीरीज़ में टीम पहले दो मैच हार गई। इस हार पर कोहली ने कहा- हमारे फ़ैसलों में असमंजस दिखा और यह मैदान पर भी साफ नजर आया। कोहली ने इस ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया, लेकिन कहा कि हमारे खिलाड़ी पहले दो वनडे में बिना किसी स्पष्ट नजरिए के खेले।

जाहिर है कि कोहली बातों-बातों में धोनी की कप्तानी और उनके फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं, हालांकि इससे पहले सुरेश रैना और आर अश्विन ने धोनी के बचाव में बयान दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, बांग्लादेश बनाम भारत, Virat Kohli, MS Dhoni, Bangladesh Vs India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com