
विराट कोहली लगातार एमएस धोनी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एमएस धोनी ने 199 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की
धोनी की कप्तानी में इंडिया ने आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड से खेली थी
विराट अब टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए विराट कोहली ने एमएस धोनी पर पूरा भरोसा जताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे. विराट कोहली ने कहा उन्हें एमएस धोनी की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और दोनों मिलकर टीम की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे. विराट ने धोनी की बल्लेबाजी क्षमताओं पर भी अपनी राय रखी...
कप्तानी का बोझ नहीं, बल्लेबाजी में कर पाएंगे नए प्रयोग
टेस्ट में 18 मैचों से अजेय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नियमित कप्तान के रूप में पहले वनडे मैच से पहले कहा, 'चूंकि एमएस धोनी पर अब कप्तानी का बोझ नहीं है, ऐसे में वह खुलकर बल्लेबाजी कर पाएंगे और उसमें नए प्रयोग भी कर पाएंगे.'
विराट यहीं नहीं रुके. उन्होंने धोनी को लेकर कहा, 'वह मौजूदा दौर के सबसे समझदार क्रिकेटर हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन पर मैं कई अहम निर्णय लेते समय भरोसा कर सकता हूं. इसमें डीआरएस भी शामिल है.'
तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी मिलने से उत्साहित विराट कोहली ने खुद की क्षमताओं पर भी भरोसा जताया और आत्मविश्वास से भरे नजर आए. उन्होंने इसे सम्मान की बात बताया और कहा कि वह इसे एंजॉय करेंगे.
विराट कोहली ने कहा, 'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और यह मुझे मिली अब तक की सर्वोत्कृष्ट चीज है. जब मुझे तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई, तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई. यह ऐसी जिम्मेदारी है जिसे निभाना मैं पसंद करूंगा.'
टीम संयोजन का नहीं किया खुलासा
हालांकि विराट कोहली से जब टीम संयोजन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसका खुलासा करने से इंकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि सबसे खुशी की बात यह है कि चयन के लिए हर खिलाड़ी उपलब्ध है और चोट संबंधी कोई समस्या नहीं है. गौरतलब है कि टेस्ट मैचों के दौरान भारतीय टीम को चोट से जूझना पड़ा था. विराट कोहली ने कहा कि उनकी नजर चैंपियन्स ट्रॉफी पर भी है. ऐसे में टीम के साथ प्रयोग करने की स्थिति में नहीं हैं.
विराट ने कहा, "हम टीम संयोजन को लेकर बहुत ज्यादा प्रयोग करने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि सामने चैंपियन्स ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट है.'
इंग्लैंड के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड जैसी वनडे टीम के खिलाफ आपको विकेट लेने के लिए अधिक आक्रामक होने की जरूरत होती है.'
इंग्लैंड पर भारी टीम इंडिया
हालांकि रिकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा इंग्लैंड से भारी नजर आता है, लेकिन वर्तमान इंग्लिश टीम वनडे और टी-20 में बेहतर खेल दिखाती रही है. ऐसे में टीम इंडिया को सजग रहना होगा.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 93 वनडे खेले हैं, जिनमें से 50 जीते हैं और 38 में हार मिली है (2 टाई, 3 बेनतीजा). भारतीय ज़मीं पर रिकॉर्ड और बेहतर है. उसने 45 में से 29 मैच जीते है और 15 हारे हैं..(1 टाई)
इंग्लैंड टीम ने भारत में पिछली सीरीज़ 1984 में जीती थी.. ऐसे में इस नई इंग्लिश टीम के सामने चुनौती कड़ी है. विराट के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारने की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, एमएस धोनी, भारत Vs इंग्लैंड, वनडे सीरीज, पुणे वनडे, Virat Kohli, MS Dhoni, India Vs England, ODI Series, Pune ODI, India Vs England ODI Series