नई दिल्ली:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा ‘सर्च’ किए गए खिलाड़ी हैं जबकि दूसरा नंबर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवराज सिंह तीसरे स्थान पर हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिस लिन चौथे स्थान पर हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के वीरेंद्र सहवाग भले ही रन नहीं बना पा रहे हों, लेकिन ‘सर्च’ के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल अगले दो स्थानों पर हैं।
बेंगलूर के क्रिस गेल, चेन्नई के सुरेश रैना और सनराइजर्स हैदराबाद के शिखर धवन भी शीर्ष दस में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं