भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. और अब वह शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट (Ind vs Nz) में बतौर कप्तान फिर से वापसी करने जा रहे हैं, तो इसी सप्तान विराट की वनडे कप्तानी का भविष्य भी तय हो जाएगा चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये टीम का चयन करेगी.
यह भी पढ़ें: बॉलिंग कोच मुरलीधरन ने बताया कारण कि क्यों हैदराबाद ने दो अनकैप्ड खिलाड़ी किए रिटेन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया स्वरूप पाये जाने के बावजूद अभी दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. हालांकि वे स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. वर्ष 2022 में अधिकतर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. इसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है. वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार अगले सात महीने में भारत को केवल नौ वनडे खेलने हैं, जिनमें से छह विदेश (तीन दक्षिण अफ्रीका और तीन इंग्लैंड) में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: इन दिग्गजों को नहीं किया गया रिटेन, लेकिन बन सकते हैं अगले सीजन में कप्तान, देखें पूरी लिस्ट
बीसीसीआई में एक गुट कोहली को वनडे कप्तान बनाये रखने का पक्षधर है तो दूसरा गुट टी20 और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपने के पक्ष में है, ताकि रोहित शर्मा को 2023 वनडे विश्व कप के लिये अच्छी तैयारी करने का मौका मिल सके.
माना जा रहा है कि इस मामले में आखिरी निर्णय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे. अब इन दोनों का वोट किस पक्ष में जाता है, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन पिछले बहुत ही लंबे समय से सफेद गेंद फॉर्मेट में एक ही कप्तान बने रहने की परंपरा रही है और इस परंपरा को बदलना भी आसान नहीं होगा.
VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सामाजिक कार्यों के लिए एमपी के गांवों का दौरा किया था. .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं