विज्ञापन

IND vs SL 1st ODI: बस इतना रन और वनडे क्रिकेट में विराट रच देंगे इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन जायेंगे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

Virat Kohli ODI Records IND vs SL: कोहली ने वनडे मैचों में चेज करते हुए 26 शतक बनाए हैं, जो कि सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में भी कोहली के नाम 65+ अर्धशतक दर्ज हैं.

IND vs SL 1st ODI: बस इतना रन और वनडे क्रिकेट में विराट रच देंगे इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन जायेंगे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज
Virat Kohli ODI Runs Record

Virat Kohli Fourteen Thousand ODI Runs Record:  श्रीलंका के खिलाफ होने वाली भारत की तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में टीम पहली बार नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलेगी. इस बीच रन मशीन विराट कोहली के पास एक बार फिर इतिहास रचने का बड़ा मौका है, श्रीलंका (IND vs SL ODI) के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले खेले जायेंगे और इस दौरान विराट विश्व क्रिकेट के दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli ODI Record) वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने से सिर्फ 152 रन दूर हैं और यह उपलब्धि उन्हें वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल कर देगी.

विराट कोहली अपने वनडे करियर में इससे पहले ये खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000, 12,000 और 13,000 रन कोहली ने सबसे कम पारियों में पूरा किया है. कोहली के नाम 46 वनडे शतक हैं, जो कि सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक हैं. कोहली ने वनडे मैचों में चेज करते हुए 26 शतक बनाए हैं, जो कि सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में भी कोहली के नाम 65+ अर्धशतक दर्ज हैं.
कोहली का वनडे क्रिकेट में औसत भी 57 से ऊपर है, जो कि उनके कद के खिलाड़ियों में सबसे उच्चतम में से एक है.

विराट कोहली 152 रन बनाने के बाद सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के 14,000 रन के क्लब में शामिल हो जाएंगे. यह एक बहुत ही विशेष क्लब है, जिसमें शामिल होना कोहली की काबिलियत को दर्शाता है. सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले केवल दो बल्लेबाज हैं और अब विराट कोहली भी इस विशेष क्लब में शामिल होने के बहुत करीब हैं. यह उनकी कड़ी मेहनत और शानदार बल्लेबाजी का नतीजा है. 

सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के करियर के बारे में कुछ प्रमुख बातें हैं:

सचिन तेंदुलकर:
वनडे रन: 18,426 रन
शतक: 49 शतक
मैच: 463 वनडे


कुमार संगकारा:
वनडे रन: 14,234 रन
शतक: 25 शतक
मैच: 404 वनडे


विराट कोहली (अभी तक):
वनडे रन: 13,848 रन (जब वह 14,000 रन पूरे करेंगे)
शतक: 46 शतक
मैच: 274+ वनडे (अब तक के आंकड़े)
विराट कोहली का इस क्लब में शामिल होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और यह उन्हें वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक के रूप में शामिल करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इंग्लैंड को मिला नया वनडे कप्तान, लिविंगस्टोन की भी हुई टीम, इस वजह से बाहर हुए बटलर
IND vs SL 1st ODI: बस इतना रन और वनडे क्रिकेट में विराट रच देंगे इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन जायेंगे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज
Mark Taylor said Steve Smith should be included in Australia T20I team
Next Article
''मैं अब भी'', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की एक ही मांग, स्टीव स्मिथ को टी20 में वापस लाओ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com