Virat Kohli MRF Bat Price 1.64 Lakhs: विराट कोहली के चाहने वाले केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में मिल रहा है. मौजूदा समय में किंग कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जलवा बिखरने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. यहां फैंस उन्हें देखने के लिए बेकरार हैं. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए करीब एक लाख से अधिक लोगों ने टिकट बुक कराया है. इससे आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के रोमांच का पता लगा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में करीब 1.64 लाख में बिक रहा है विराट कोहली का बल्ला
यही नहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि ग्रेग चैपल क्रिकेट सेंटर में विराट कोहली का बल्ला 2,985 डॉलर्स में बिक रहा है. अगर इस राशि को भारतीय रुपयों में देखें तो करीब 1.64 लाख रुपये होता है. किंग कोहली के बैट की कीमत लाखों रुपयों में होने के पीछे की एक मुख्य वजह इन बल्लों पर लोगों को उनका ऑटोग्राफ भी मिल रहा है.
तीन गुना दाम पर बिक रहा है कोहली का बल्ला
आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली देश के लिए जिस बल्ले से खेलते हैं. उसकी कीमत करीब 55 हजार रुपये है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उसी बल्ले को करीब तीन गुना दाम में बेचा जा रहा है. ऐसा नहीं है कि दाम अधिक होने की वजह से लोग इस बल्ले को खरीद नहीं रहे हैं. यहां उन बल्लों की जबर्दस्त मांग भी देखी जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का है जबर्दस्त रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है. यही वजह है कि आगामी सीजन में भी उनसे लोगों को काफी उम्मीद है. किंग कोहली ने देश के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक कुल 24 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 24 मैच की 42 पारियों में 1,979 रन निकले हैं. इस बीच उनके बल्ले से आठ शतक और पांच अर्धशतक देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs UAS: टीम इंडिया के सौरव गांगुली साबित होंगे नीतीश रेड्डी, आखिर हरभजन सिंह ने ऐसा क्यों कहा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं