विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2017

IND vs NZ: 200वें वनडे में 'यादगार' शतक जड़कर कोहली ने खत्म किया वानखेड़े स्टेडियम पर 21 साल का सूखा

कोहली वानखेड़े स्टेडियम में वनडे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं. कोहली से पहले तेंदुलकर ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां 114 रन बनाए थे.

IND vs NZ: 200वें वनडे में 'यादगार' शतक जड़कर कोहली ने खत्म किया वानखेड़े स्टेडियम पर 21 साल का सूखा
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खत्म किया वानखेड़े स्टेडियम पर शतकों का सूखा...
नई दिल्ली: विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे मैच में एक साथ कई रिकॉर्ड बना लिए. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक जड़कर वानखेड़े स्टेडियम पर 21 साल से चल रहे शतक के सूखे को खत्म किया. कोहली वानखेड़े स्टेडियम में वनडे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं. कोहली से पहले तेंदुलकर ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां 114 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: 200वें वनडे में शतक जड़ने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने विराट, तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड

कप्तान के रूप में कोहली का 19वां शतक
कप्तान के रूप में कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 19वां शतक है. इस तरह से वह पोंटिंग (41), ग्रीम स्मिथ (33) के बाद माइकल क्लार्क और ब्रायन लारा के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किए. इसके लिए उन्होंने केवल 17 पारियां खेली और इस तरह से डीन जोन्स के 19 पारियों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. यह भी पढ़ें : IND vs NZ: कोहली...कोहली के नारों से गूंज उठा मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, देखें VIDEO

200वां वनडे खेलने वाले 13वें भारतीय हैं कोहली
भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ने 21 पारियों में कीवी टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे किए थे. कोहली इससे पहले श्रीलंका (2186), वेस्टइंडीज (1387) और ऑस्ट्रेलिया (1182) के खिलाफ वनडे में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं. कोहली 200 वनडे खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं. तेंदुलकर ने सर्वाधिक 463 वनडे खेले हैं. इसके अलावा कोहली 200वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले भी पहले खिलाड़ी है. कोहली से पहले युवराज सिंह के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने सर्वाधिक 76 रन बनाए थे.

VIDEO: नंबर-1 रैंकिंग पर टीम इंडिया की निगाहें
कोहली ने अपने करियर का 31वां शतक जड़कर रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ा. सर्वाधिक शतक के मामले में कोहली अब सिर्फ 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं. सचिन तेंदलुकर के खाते में 49 शतक हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
IND vs NZ: 200वें वनडे में 'यादगार' शतक जड़कर कोहली ने खत्म किया वानखेड़े स्टेडियम पर 21 साल का सूखा
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com