
Virat Kohli is Umar Akmal favorite player: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज उमर अकमल ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, जियो न्यूज उर्दू पर बातचीत के दौरान जब एंकर ने सवाल करते हुए पूछा कि आप उसी समय से अंडर-19 खेलते हुए चले आ रहे हैं. जिस जमाने से टीम इंडिया के बड़े बड़े स्टार शिरकत कर रहे हैं. जारी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह आपके अंडर-19 क्रिकेट के दौरान बैचमेट रहे हैं. उनपर आप कुछ कहना चाहेंगे?
एंकर के सवाल का जवाब देते हुए उमर अकमल ने कहा, 'मैं यही कहूंगा कि जारी टूर्नामेंट में वह अच्छा नहीं खेल पाए हैं, लेकिन आईसीसी के पिछले टूर्नामेंट को देख लें. उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मैंने आपके काफी शोज में कहा है कि मेरे फेवरेट प्लेयर एबी डिविलियर्स थे, लेकिन अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं. लेकिन अगर अब मैं देखूं तो विराट को कह सकता हूं. इसके पीछे की वजह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक तरह से सब किस्म के रोल मॉडल बने हुए हैं.'
اب میرا پسندیدہ کھلاڑی ویرات کوہلی ہے۔۔۔عمر اکمل pic.twitter.com/7i0Grt58UZ
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) June 28, 2024
अकमल ने कोहली की सराहना करते हुए कहा, 'वह अपनी ट्रेनिंग और क्रिकेट को समय दे रहे हैं. उनका कोई भी इवेंट आता है. वह आईपीएल हो या अन्य टूर्नामेंट. वह उसे काफी अच्छी तरह से प्लान करते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि जारी टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन फाइनल मुकाबले में वह अच्छा खेलते हैं और टीम इंडिया जीत जाती है तो उनकी पिछली सब नाकामियां लोग भूल जाएंगे.'
यह भी पढ़ें- 'भारत को कैसे गंदी', अहमद शहजाद की कौन सी टीम है फेवरेट? विजेता टीम को लेकर तोड़ी चुप्पी, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं