
South Africa vs India, T20 World Cup 2024 Final: इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में आज (29 जून) भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच इस ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह केनिंग्सटन ओवल मैदान बनेगा. फाइनल मुकाबले को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही है. पाकिस्तान की टीम जरुर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन पड़ोसी देश के न्यूज चैनलों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 अबतक सुर्खियों में बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में देख सकते हैं कि पाकिस्तानी एक्सपर्ट अपना विचार लगातार साझा कर कर हैं. जियो न्यूज उर्दू पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भी अपनी राय रखी है. उनका कहना है फाइनल मैच में जो भी टीम अपने नर्व पर नियंत्रण रखेगी. वह खिताब अपने हाथ में उठा सकती है.

अहमद शहजाद ने भारतीय टीम की सराहना की
अहमद शहजाद ने फाइनल मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम की सराहना की है. उनका कहना है कि पिछले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने जैसे अपने नर्व पर नियंत्रण रखते हुए क्रिकेट खेला है वह काबिलेतारीफ है.
اگر بھارت فائنل ہار بھی جاتا ہے تو آپ بھارت کو بُری ٹیم نہیں کہہ سکتے، احمد شہزاد pic.twitter.com/Fa5ha7YZ2x
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) June 28, 2024
शहजाद का यह भी कहना है कि आप भारतीय टीम की टूर्नामेंट में कैसे आलोचना कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मान लीजिए फाइनल मुकाबले में कुछ उलटफेर होता है और भारतीय टीम हार जाती है, लेकिन उससे पहले वह अपने सभी मुकाबलों में अपराजेय रहे हैं. ऐसे में आप उन्हें एक मैच के नतीजे से कैसे गंदी टीम कह सकते हैं.'
अहमद शहजाद का मानना है जारी टूर्नामेंट में इंडिया जैसी कोई टीम नजर नहीं आ रही है. सभी सभी खिलाड़ियों को उनकी जिम्मेदारियां पता है. अगर रोहित नहीं चलते हैं तो कोई और खिलाड़ी रन करके चला जाता है. टीम में सभी खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने कुलदीप यादव की भी खूब सराहना की है.
यह भी पढ़ें- 'कोहली आज पक्का 100 मारेगा...' विराट पर क्रिकेट की धुरंधरों की भविष्यवाणियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं