विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2015

फेसबुक पर कोहली के फॉलोअर हुए दो करोड़ के पार

नई दिल्‍ली : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को फेसबुक पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।

इस बीच इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने जानकारी दी है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या दो करोड़ के पार हो गई है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को टीम इंडिया की 76 रन की जीत के दौरान इस टीम के खिलाफ विश्वकप में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली के फेसबुक पर फॉलोअर्स की संख्या फिलहाल 2,00,02,000 है। वह दो करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर के फिलहाल दो करोड़ 47 लाख 75 हजार 138 फॉलोअर्स हैं।

दुनिया भर में फेसबुक पर सर्वाधिक फॉलोअर्स वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली 20वें जबकि तेंदुलकर 13वें स्थान पर हैं। पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 10 करोड़ 70 लाख फॉलोअर्स के साथ शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद उनके चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेन्टीना के लियोनल मेस्सी का नाम आता है जिनके सात करोड़ 80 लाख फॉलोअर्स हैं। कोहली पिछले साल दिसंबर में तेंदुलकर को पछाड़कर ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, फेसबुक, फॉलोअर्स, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Facebook, Followers On FB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com