- न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा
- विराट कोहली ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 23 रन बनाए और 79.31 की स्ट्राइक रेट हासिल की
- कोहली ने मैच के दौरान दो चौके लगाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके और टीम की हार रोकी नहीं
Virat Kohli, India vs New Zealand, 2nd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में खेला गया. जहां भारतीय टीम को सात विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. दूसरे मुकाबले में जरूर भारतीय टीम को कामयाबी हाथ नहीं लगी. मगर धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने फैंस को बोर होने बिल्कुल नहीं दिया. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वह लक्ष्य का बचाव करते हुए बीच मैदान में डांस करते हुए नजर आए. लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
राजकोट में खामोश रहा विराट का बल्ला
क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि दूसरे वनडे मुकाबले में भी विराट का बल्ला जमकर चलेगा. यहां उन्हें शुरूआत भी अच्छी मिली. मगर उसे वह बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकामयाब रहे. मैच के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 29 गेंदों का सामना किया. इस बीच 79.31 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके निकले.
😭😭😭 pic.twitter.com/5fhVe2pUvi
— sam (@gillrrkive) January 14, 2026
भारत को मिली हार
बात करें मुकाबले के बारे में तो राजकोट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवरों में 284/7 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पांचवें क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 92 गेंदों में 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. उनके अलावा कैप्टन शुभमन गिल ने 56 रनों का योगदान दिया. बाकी के अन्य बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने रनों के लिए हमेशा जुझते हुए ही नजर आए.
जीत के लिए मिले 285 रनों के लक्ष्य को विपक्षी टीम ने 15 गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के हीरो चौथे क्रम के अनुभवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल रहे. जिन्होंने 117 गेंदों में 111.96 की स्ट्राइक रेट से 131 रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापिस लौटे.
मिचेल के अलावा तीसरे क्रम के बल्लेबाज विल यंग ने 98 गेंदों में 87 रनों का योगदान दिया. दूसरे वनडे मुकाबले में मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
यह भी पढ़ें- 'वह मेजबान टीम से जीत को...', भारत के जबड़े से किन दो खिलाड़ियों ने छीन ली जीत? माइकल ब्रेसवेल ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं