विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

सचिन तेंदुलकर की तरह महान खिलाड़ी हैं विराट कोहली : ब्रेट ली

सचिन तेंदुलकर की तरह महान खिलाड़ी हैं विराट कोहली : ब्रेट ली
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है। विराट ने कैनबरा वनडे में 92 गेंद पर 106 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 221 वनडे खेल चुके ली ने कहा, 'विराट एक महान खिलाड़ी हैं। वो शानदार फॉर्म में हैं और गेंदबाजों को नहीं पता चलता कि उन्हें कहां गेंदबाजी की जाए। सचिन जब बल्लेबाजी करने उतरते थे तो कुछ ऐसा ही होता था। सचिन की तरह विराट की मैदान में मौजूदगी भी विरोधियों की आंखें चकाचौंध कर देती है।' ली ने ये बातें बीसीसीआई के वेबसाइट से बात करते हुए कही।

अपने खेलने के दिनों में सचिन से मैदान में कई बार भिड़ चुके ली कहते हैं, 'विराट अगर एक बार लय पकड़ ले तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। विराट के आक्रामक खेलते हैं और उन्हें अपने शॉट पर कंट्रोल रहता है। वो शानदार फॉर्म में हैं।'

टीम इंडिया दौरे पर सीरीज हार चुकी है, लेकिन हार के बावजूद ली ने एमएस धोनी की सेना की तारीफ की है। 'मेरे ख्याल से भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दो बार वो जीत के करीब पहुंचे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें रोक दिया। टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है लेकिन अफसोस है कि खराब गेंदबाजी की वजह से वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार 300 रन को बौना साबित कर दिया।'

ली कहते हैं, 'टीम इंडिया आसानी से हार नहीं मानती भले ही वो सीरीज हार चुकी हो। कई बार वो जीत के करीब पहुंचकर हारी है। मेलबर्न में अगर ग्लेन मैक्सवेल आउट हो गए होते को कैनबरा में नतीजा 2-1 का होता।'

वहीं कैनबरा में 6.70 की औसत से 10 ओवर में रन लुटाने वाले उमेश यादव पर ली कहते हैं, 'मैं हमेशा से उमेश का फैन रहा हूं। उमेश की गेंद में तेजी है और वो आक्रामक गेंदबाजी करते हैं। जहां तक बरिंदर सरां का सवाल है तो उनकी तेजी को देखकर अच्छा लगा है, खासकर पर्थ वनडे में। उनकी गेंदबाजी एक्शन अच्छी है। आने वाले समय में वो एक अच्छे गेंदबाज बनकर उभरेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, ब्रेट ली, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, India Vs Australia, Brett Lee