
Virat Kohli, Most 50+ Score in IPL: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को अपने शानदार करियर में एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया, क्योंकि वह टी20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए. कोहली ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. राजस्थान से मिले 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कोहली ने 39 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. कोहली ने स्टाइल से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने वानिंदु हसरंगा की गेंद पर छक्का लगाकर इस मुकाम को हासिल किया. वह 62 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी टीम ने 17.3 ओवर में नौ विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
वॉर्नर हैं यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे. डेविड वॉर्नर ने 367 मैचों की 366 पारियों में पचासे का शतक जड़ा था. जबकि विराट कोहली ने 405 मैचों की 388 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया है. डेविड वॉर्नर के नाम टी20 क्रिकेट में 400 मैचों की 399 पारियों में 36.92 की औसत और 140.27 की स्ट्राइक रेट से 12925 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 108 अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि 116 बार टी20 क्रिकेट में 50 या उससे अधिक का स्कोर किया है. वहीं कोहली के 405 मैचों की 388 पारियों में 41.69 की औसत और 134.36 स्ट्राइक रेट से 13134 रन बनाए हैं. कोहली ने 100 अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि उन्होंने 109 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर किया है.
कोहली ने आईपीएल में किया खास मुकाम
विराट कोहली ने अपना 58वां आईपीएल अर्धशतक दर्ज किया, जिससे लीग में उनके 50 से अधिक स्कोर की संख्या 66 हो गई - जो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 50+ स्कोर के वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर रहा है. डेविड वॉर्नर ने 184 पारियों में 66 बार ऐसा किया है, जबकि कोहली ने 258 मैचों की 250 पारियों में यह कारनामा किया है. अपने आईपीएल करियर के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले वार्नर ने 184 मैचों में 62 अर्द्धशतक और 4 शतक बनाए. इसकी तुलना में, कोहली ने 258 आईपीएल मैचों में 58 अर्द्धशतक और आठ शतक बनाए हैं.
इस सप्ताह की शुरुआत में, कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 13,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. इस उपलब्धि के साथ, पूर्व भारतीय कप्तान एक विशिष्ट सूची में शामिल हो गए, जो क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी बन गए.
कोहली ने भारत के लिए 125 टी20 मैच खेले, जिसमें 4,188 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रनों की यादगार पारी खेली थी. इस पारी के जरिए उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को ट्रॉफी जीतने में मदद की थी. इसके बाद उन्होंने इस प्रारूप में अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने छोड़ा लड्डू कैच तो गेंदबाज को भी नहीं हुआ यकीन, हताशा में किया कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें: Video: अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के बाद झूम उठीं काव्या मारन, खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, ऐसा कर जीता फैंस का दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं