
Happy Birthday Virat Kohli: भारत के महान दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट ने अपना बर्थडे वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मनाया. कोहली के बर्थडे जश्न में आरसीबी टीम के खिलाड़ी भी शामिल हुए. विराट कोहली के लिए इस साल उनका बर्थडे बेहद खास है, एक ओर जहां कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है तो वहीं अगले साल कोहली और अनुष्का पैरेंट्स बनने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने अपने बर्थडे का सेलिब्रेशन शानदार तरीके से किया. सोशल मीडिया पर कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. आरसीबी ट्विटर पर कोहली की तस्वीर शेयर की गई है जिसमें कप्तान का चेहरा केक से रंगा हुआ है. तस्वीर में कोहली का चेहरा पूरी तरह से चॉकलेट केक से रंगा हुआ नजर आ रहा है. कोहली को उनके फैन्स लगातार बर्थडे विश कर रहे हैं.
How it started how it ended
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 5, 2020
Captain Kohli's birthday celebration was as smashing as his batting! @imVkohli#PlayBold #WeAreChallengers #HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/sWsuNJHxse
आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुचने में इस बार बैंगलोर की टीम सफल रही है. आरसीबी की टीम का मुकाबला एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 6 नवंबर को होगा. उससे पहले कोहली ने अपना 32वां जन्मदिन धूम-धाम से मनाया है. कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो डेल स्टेन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है.
Janamdin mubarak ho King Kohli @imVkohli! Wishing the great Indian batsman a very Happy Birthday! Jahan bhi ho khush raho, chhake chauke maarte raho all the best for the playoffs! Hope @RCBTweets turns it around this time ???????? pic.twitter.com/wFjKA6jlwj
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 5, 2020
युवराज सिंह ने भी कोहली को बर्थडे पर ट्विटर पर के जरिए विश किया है. युवी ने अपने बर्थडे विश में कोहली के लिए मैसेज लिखा, उन्होंने लिखा, 'जन्मदीन मुबारक हो किंग कोहली, महान भारतीय बल्लेबाज को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई! जहां भी हो खुश रहो, चौके-छक्के मारते रहो. प्लेऑफ के लिए शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं कि आरसीबी इस बार अलग करेगी.
आईपीएल के खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना होगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं