
स्मृति ईरानी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं, जिन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी के किरदार से टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. हालांकि वह राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कुछ सालों तक एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना कर रही. लेकिन अब वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के जरिए एक बार फिर तुलसी के किरदार में वापसी कर चुकी हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. शो में तुलसी और मिहिर की बेटी परी का ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. लेकिन क्या आपने तुलसी यानी स्मृति ईरानी की बेटी को देखा है, जो 22 साल की हैं. वहीं उनकी तस्वीरें स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ईरानी शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता रहता है.
स्मृति और उनके पति, बिजनेसमैन जुबिन ईरानी की बेटी जोइश ईरानी हैं. 22 सितंबर 2003 को मुंबई में जन्मी जोइश ने अलग पहचान बनाई है.

खबरों की मानें तो 22 वर्षीय जोइश गोवा में 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' चलाती हैं.

ब्लैक बैल्ट जीत चुकीं जोइश ने कम उम्र में ही कुकिंग के प्रति अपने जुनून को करियर में बदला है.

2019 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद उन्होंने क्यूलिनरी आर्ट्स को चुना है.

2022 में, स्मृति ने जोइश की 91% अंकों के साथ 12वीं की पढ़ाई पूरी करने की उपलब्धि को भी शेयर किया था.

जोइश न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि कराटे में भी माहिर हैं. उनके बाद सेकेंड डैन ब्लैक बेल्ट हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी हैं.

जोइश के लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल है. वहीं इसकी तारीफ खुद मां स्मृति भी सोशलम मीडिया के जरिए करती हैं.

स्मृति अक्सर जोइश और उनके भाई जोहर के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.

बता दें, स्मृति ईरानी ने 2001 में शादी की थी. इसी साल वह पति जुबिन ईरानी के साथ बेटे जौहर की मां बनीं.


इससे पहले जुबिन ईरानी की मोना ईरानी से पहली शादी थी, जिनसे बेटी शनैल है. वहीं हाल ही में स्मृति ईरानी, शनैल की शादी में भी सारी जिम्मेदारियां संभालती नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं