विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2013

तेंदुलकर का वन-डे शतक रिकॉर्ड तोड़ सकता है कोहली : गावस्कर

तेंदुलकर का वन-डे शतक रिकॉर्ड तोड़ सकता है कोहली : गावस्कर
सुनील गावस्कर का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को कहा कि विराट कोहली संन्यास ले रहे सचिन तेंदुलकर के वन-डे में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कोहली 50 ओवर के प्रारूप में लगातार सैकड़े जड़ रहे हैं।

कोहली ने अभी तक 112 वन-डे पारियां खेली हैं और 17 शतकों की मदद से 4919 रन बनाए हैं जबकि तेंदुलकर ने इतनी ही पारियों में आठ शतक से 4001 रन बनाए थे।

जिस रफ्तार से यह युवा बल्लेबाज मौजूदा समय में शतक बना रहा है, उसे देखते हुए गावस्कर ने कहा कि कोहली वन-डे में तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

उन्होंने कहा, ‘रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। हम जानते हैं कि तेंदुलकर के कुछ रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव है जैसे 200 टेस्ट मैच और न ही कोई उनके 51 टेस्ट शतक की उपलब्धि तक पहुंच सकता है।’

गावस्कर ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘लेकिन जिस तरह से विराट बल्लेबाजी कर रहा है, तेंदुलकर का 49 वन-डे शतक का रिकॉर्ड पहुंच में दिखता है। अब विराट को इसे हासिल करने के लिए 32 और शतक की जरूरत है और भारतीय टीम जितने वन-डे खेलती है उसे देखकर लगता है कि वह ऐसा कर सकता है। इसी क्रिकेट सत्र में विराट 20 या 22 शतक बना सकता है।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सात मैचों की वन-डे शृंखला में महज 15 दिन के अंदर कोहली ने किसी भी भारतीय द्वारा तीन सबसे तेज शतकों में से दो जड़े हैं जिससे भारतीय टीम यह शृंखला 2-2 से बराबर करने में सफल रही। विराट ने 16 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वन-डे में महज 52 गेंद में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक जमाया। इसके बाद उन्होंने कल छठे वन-डे में 61 गेंद में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा।

यह पूछने पर कि क्या कोहली भारतीय टीम में तेंदुलकर की जगह ले सकते हैं, गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट ने शानदार बल्लेबाजी की। अगर आप आंकड़ों को देखो और उससे तुलना करो तो आप पाओगे कि सचिन ने 115 वन-डे में जो उपलब्धि हासिल की है, विराट उससे आगे है। मुझे लगता है कि सचिन को अपना पहला शतक लगाने में 80 के करीब वन-डे लगे थे।’

उन्होंने कहा कि कोहली भाग्यशाली रहा कि उसे अपने करियर के शुरू में ही तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुनील गावस्कर, शतकों का रिकॉर्ड, वनडे में शतक, Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Sunil Gavaskar, Record Of Centuries, One Day Centuries
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com