विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

बुलंदी पर विराट कोहली के सितारे, वनडे में बनाया करियर का 26वां शतक

बुलंदी पर विराट कोहली के सितारे, वनडे में बनाया करियर का 26वां शतक
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विराट कोहली सीरीज़ दर सीरीज़ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. मोहाली में भी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कोहली के बल्ले से एक सधी हुई पारी आई और उन्होंने अपने वनडे करियर का 26वां शतक बनाया.

मौजूदा दौर के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ों में शतकों के मामले में कोहली सबसे ऊपर हैं. वनडे में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा 49 शतक बनाए हैं लेकिन वो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लिस्ट में सबसे दूसरे नंबर पर 375 वनडे में 13704 रन और 30 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग हैं. तीसरे नंबर पर 445 वनडे में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के 28 शतक हैं.

इतना ही नहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की जीत में भी कोहली का योगदान ख़ास रहा है. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने भारत के लिए 16 शतक बनाए हैं जिसमें से 14 मैच टीम इंडिया जीती है. लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन ने 17 शतक बनाए हैं और इसमें से 14 मैच टीम इंडिया जीती है. यहां भी कोहली ने सचिन की बराबरी कर ली है. कोहली ने 62 मैच में 14 विजयी शतक लगाया तो सचिन ने 127 मैच में 14 विजयी शतक बनाए. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं. दिलशान ने 75 वनडे में 9 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को जीत दिलाई है.

इसके अलावा मोहाली में एक और रिकॉर्ड कोहली के नाम हुआ. कोहली वनडे क्रिकेट में घरेलू ज़मीन पर खेलते हुए सबसे तेज़ 3000 रन पूरे करने वाले अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ बने. कोहली ने घरेलू ज़मीन पर 3000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 63 मैच लिए. कोहली ने सौरव गांगुली के 70 मैचों में इतने ही रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा. लिस्ट में तीसरे नंबर दक्षिण अफ़्रीका के एबी डिविलियर्स हैं. डिविलियर्स ने अपने घरेलू मैदान पर 3000 रन पूरे करने के लिए 71 वनडे लिए हैं.

वैसे 2016 कोहली के लिए शानदार रहा है. टेस्ट में कोहली ने 200 और 211 रन की दो पारी खेली. वनडे में 117, 110 और 154* रन की पारी खेली है तो घरेलू T20 मैच में इस साल 4 शतक बनाए. विराट की इसमें 100*, 108*, 109 और 113 रन की पारी शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, मोहाली वनडे, 26वां शतक, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड, Virat Kohli, Mohali ODI, 26th Century, India Vs New Zealand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com