Virat Kohli 100th Test: विराट कोहली (Virat Kohli) अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. इस अवसर पर कोहली ने अपने करियर को लेकर बात की और कहा कि, यहां तक पहुंचना काफी संघर्ष भरा रहा है. किंग कोहली ने ये भी बताया कि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि करियर में 100 टेस्ट मैच खेलेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह लंबा सफर रहा है, इन 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेली.' उन्होंने कहा, ‘‘बहुत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो रही है, मैं भाग्यशाली हूं जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा हूं. इस मैच में स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है और कोहली ने कहा कि यह खास है. BAN vs AFG: शाकिब अल हसन का ऐतिहासिक कमाल, T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
100वें टेस्ट मैच खेलने के अवसर पर कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर भी बात की और कहा कि आज मैं जहां तक भी पहुंचा हूं, उसमें मेरी वाइफ का सपोर्ट रहा है. अनुष्का के आने से पहले लाइव में स्थिरता आई है. उन्होंने अपने जीवन में बड़ा प्रभाव छोड़ने के लिये पत्नी अनुष्का शर्मा को धन्यवाद भी दिया है.
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उसके जैसी पत्नी मुझे मिली, वह मेरी शक्ति का स्रोत रही है. उसके मेरे जीवन में आने के बाद से मैं बेहतर होता गया और वह भी, हमने एक दूसरे को निखारने में मदद की.
???????????????????????????? ???????????????????????????? ????????????????????
— BCCI (@BCCI) March 3, 2022
We get up, close and personal with @imVkohli as he is all set to play his 1⃣0⃣0⃣th Test tomorrow at Mohali. #TeamIndia | #VK100 | #INDvSL | @Paytm
Watch the full interview https://t.co/IwTW6nZ1ds pic.twitter.com/p6F7ltviCW
बता दें कि कोहली की अनुष्का शर्मा से शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी. दोनों ने इटली में जाकर भव्य समारोह में एक दूसरे को वरमाला पहनाया था. अब दोनों माता-पिता बन गए हैं. कोहली और अनुष्का की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं