- इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने होलकर स्टेडियम में अभ्यास किया था
- अभ्यास के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बातचीत न होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
- वीडियो में कोहली गंभीर से नजरें चुराते हुए आगे निकलते हुए दिखे, जिससे फैंस में अटकलें लगने लगीं
Virat Kohli and Gautam Gambhir: इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाना है. उस मैच से पहले टीम इंडिया ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस किया. लेकिन प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल सामने आई है जिसमें प्रैक्टिस के दौरान कोहली और गंभीर एक दूसरे से बात नहीं करते हुए नजर आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने सामने गंभीर को देखने के बाद भी कोहली ने उनसे दूरी बनाई और बिना देखे उनसे आगे निकल गए. इस वीडियो को देखकर एक बार फिर फैन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोगों को लग रहा है कि अभी भी टीम का माहौल अच्छा नहीं है.
फैन्स बोले- कुछ तो गड़बड़ है.
Virat Kohli and Gautam Gambhir walked past each other but didn't even look at one another - Is there really some issue going on between the two? 💔
— Jara (@JARA_Memer) January 17, 2026
After India's win in the 1st ODI against New Zealand, only Rohit Sharma hugged Gambhir — Virat did not. pic.twitter.com/9RmBbZcBH1
Something going on between them
— Pramod (@urspammu_01) January 17, 2026
Something going on between Virat Kohli and Gautam Gambhir
— CricPal (@AnupPalAgt) January 17, 2026
Goutam Gambhir vs ROKO
— LUCK7773 (@Luck_7773) January 17, 2026
कुछ तो गडबड है
— Kamit Solanki (@KamitSolanki) January 18, 2026
Issue in Indian cricket team 💔 pic.twitter.com/oracJXCAAj
— Lovicx (@Couple3pics) January 17, 2026
सितांशु कोटक ने कहा, कोहली-रोहित और गंभीर करते हैं एक दूसरे से बात
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कोहली औऱ गंभीर को लेकर बात की थी और कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी समेत भारत की दीर्घकालिन वनडे रणनीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल है.कोटक ने कहा,"अधिकांश समय मैं वहां होता हूं और अगर मैं सुन रहा हूं तो वे अपना अनुभव साझा करते हैं. मैं उन्हें हमेशा बात करते हुए देखता हूं. सोशल मीडिया पर आप काफी चीजें ऐसी देखते हैं तो मैं देखने से बचता हूं. मैं जहां से देखता हूं, वहां बहुत कुछ सकारात्मक है."
पिछले कुछ महीने से कोहली, रोहित और नये कोचिंग ढांचे के आपसी समीकरणों को लेकर काफी अटकलें लगाई जाती रही हैं . कोटक ने कहा कि मार्च में टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद भारत को 34वें ओवर के बाद एक नयी गेंद के नियम को ध्यान में रखकर अपनी बल्लेबाजी पर फिर काम करना होगा. खेलने के हालात में बदलाव के बाद अब गेंदबाजी करने वाली टीम को 35वें से 50वें ओवर के बीच दो गेंदों में से एक चुननी होगी. उन्होंने कहा,"टी20 विश्व कप के बाद वनडे अधिक होंगे. हमें यह नया नियम ध्यान में रखना होगा कि 34वें ओवर के बाद सिर्फ एक गेंद रहेगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं