विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

19 साल पहले 'ऐतिहासिक टेस्ट' जीत के बाद भारतीय टीम ने ऐसे मनाया था जश्न, Video हुआ वायरल, देखें..

साल 2001 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच (Kolkata Test Match) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी

19 साल पहले 'ऐतिहासिक टेस्ट' जीत के बाद भारतीय टीम ने ऐसे मनाया था जश्न, Video हुआ वायरल, देखें..
ऐतिहासिक कोलकाता टेस्ट मैच

साल 2001 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच (Kolkata Test Match) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज खासकर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जिस तरह की बल्लेबाजी की थी वो इतिहास बन गया था. दोनों ने विषम परिस्थिती में मिलकर ऐसी साझेदारी की थी जो भारतीय क्रिकेट में एक मिसाल के तौर पर जानी जाती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम कोलकाता टेस्ट जीतने के बाद जश्न मनाती नजर आ रही है. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), लक्ष्मण और द्रविड़ शैम्पेन की बोतल खोलकर हवा में उड़ाते हुए दिख रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को फॉलोऑन मिला था और फिर जिस जज्बे के साथ लक्ष्मण और द्रविड़ ने बल्लेबाजी की वो इतिहास बन गया. लक्ष्मण ने 281 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दविड़ ने 190 रन बनाए.

दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 357 रनों की साझेदारी हुई जिसके कारण भारतीय टीम ने अपनी फॉलोऑन पारी 657/7 रन बनाकर घोषित की थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 384 रनों का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 68.3 ओवरों में 212 रन बनाकर ढेर हो गई थी. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया था. 

भारतीय टीम यह टेस्ट मैच 171 रनों से जीतने में सफल हो गई.  इस टेस्ट मैच में लक्ष्मण की पारी को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है. बता दें कि कोलकाता टेस्ट मैच के बाद से ही लक्ष्मण का नाम 'वेरी वेरी स्पेशल' और द्रविड़ को 'द वॉल' का खिताब मिला था. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: