विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2025

'हम बेहतर टीम से हारे', न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर

सेंटनेर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा ,‘‘ यह अच्छा टूर्नामेंट था . हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे . सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग अलग समय में अपनी भूमिका निभाई .’’

'हम बेहतर टीम से हारे', न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर
दुबई:

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में एक बेहतर भारतीय टीम से हारी . जीत के लिये 252 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने छह गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की .

सेंटनेर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा ,‘‘ यह अच्छा टूर्नामेंट था . हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे . सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग अलग समय में अपनी भूमिका निभाई .''

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पावरप्ले में कुछ विकेट गंवा दिये . उनके स्पिनरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया . वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं . हम 20 . 25 रन पीछे रह गए .''

उन्होंने शानदार कैच लपकने वाले ग्लेन फिलिप्स की तारीफ की और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा किये बिना भी नहीं रह सके .

सेंटनेर ने कहा ,‘‘ वह (फिलिप्स) ऐसा करता रहता है . रोहित और गिल ने अच्छी शुरूआत की . रोहित ने उम्दा पारी खेली . हम जानते थे कि मैच का रूख तुरंत पलट सकता है और ऐसा ही हुआ .''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com