विज्ञापन

IND vs NZ: रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को होना चाहिए था प्लेयर ऑफ द मैच , वकार यूनुस ने बयान ने मचाई खलबली

Waqar Younis Big Statement on India Win in The final: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की जीत में रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

IND vs NZ: रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को होना चाहिए था प्लेयर ऑफ द मैच , वकार यूनुस ने बयान ने मचाई खलबली
Waqar Younis react on Player of the match award:

Waqar Younis react on India Win the Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने 76 रन की पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रही. भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित के प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने पर वकार यूनुस ने रिएक्ट किया है. वकार के अनुसार रोहित नहीं बल्कि कुलदीप यादव सही मायने में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के सही हकदार थे.

Latest and Breaking News on NDTV

टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज (Waqar Younis) ने कहा कि, "रोहित ने शानदार पारी खेली, इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मैच में जो दो अहम विकेट लिए. उसने मैच को पूरी तरह से पलट दिया. कुलदीप ने पहले रचिन रवींद्र को आउट किया फिर उसने केन विलियमसन को आउट किया. कुलदीप ने भारत को दो ऐसी सफलता दिलाई, जिसने मैच को बदल कर रख दिया. मेरे हिसाब से कुलदीप के ये दो विकेट मैच के टर्निंग प्वाइंट थे". 

वकार (Waqar Younis on Kuldeep Yadav) ने आगे कहा, "जब रोहित ने कुलदीप को गेंदबाजी  पर लगाया तो यह एक कमाल की रणनीति थी. किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी कुलदीप को गेंदबाजी कर लगाया जाएगा. हम लोग भी मैच देख रहे थे, हमने भी यह नहीं सोचा था. कुलदीप आमतौर पर 20 से 25 ओवर के बाद अटैक पर आते हैं. उसको जल्दी अटैक पर लगाना सरप्राइज कर दिया. न्यूजीलैंड के ओपनर भी यह नहीं उम्मीद कर रहे थे कि कुलदीप गेंदबाजी कपने इतनी जल्दी आ पाएंगे. सभी ने सोचा था कि जडेजा या फिर अक्षर पटेल गेंदबाजी पर आएंगे. लेकिन रोहित ने कमाल की कप्तानी की और कुलदीप को गेंदबाजी करने के लिए बुला लिया. यह एक बेहतरीन मूव था रोहित शर्मा का. "

Latest and Breaking News on NDTV

वकार यूनुस ने आगे कहा, "कुलदीप ने आते ही रचिन रविंद्र और केन विलियमसन को आउट कर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. कुलदीप ने दो विकेट निकाले, इनकी ये दो गेंद ने मैच को बदलने का काम किया है. हां रोहित प्लेयर ऑफ द मैच बने लेकिन कुलदीप की ये दो गेंद ने मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया था. मेरे नजर में कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच के दावेदार थे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: