विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2018

विजय हजारे ट्रॉफी: ऋषभ पंत की 93 गेंदों पर 135 रन की धमाकेदार पारी के बावजूद 2 रन से हारी दिल्‍ली

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महज 93 गेंदों पर 135 रन की धुआंधार पारी खेली इसके बावजूद दिल्‍ली की दिल्ली को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी वनडे मैच में हिमाचल प्रदेश से 2 रन से हार का सामना करना पड़ गया.

विजय हजारे ट्रॉफी: ऋषभ पंत की 93 गेंदों पर 135 रन की धमाकेदार पारी के बावजूद 2 रन से हारी दिल्‍ली
ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 16 चौके और पांच छक्के जमाए (फाइल फोटो)
नादौन: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महज 93 गेंदों पर 135 रन की धुआंधार पारी खेली इसके बावजूद दिल्‍ली को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी वनडे मैच में हिमाचल प्रदेश से 2 रन से हार का सामना करना पड़ गया. इस हार से टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्‍ली का नॉकआउट स्‍थान खतरें में पड़ गया है. ग्रुप बी में दिल्ली छह मैचों में चार जीत से 16 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि हिमाचल प्रदेश (पांच मैचों में तीन जीत से 14 अंक), महाराष्ट्र और केरल के 14-14 अंक हैं. अब महाराष्ट्र की टीम अपने छठे मैच में केरल से भिड़ेगी जिसमें से जो भी टीम जीतेगी और उसके 18 अंक हो जाएंगे. ऐसे में दिल्ली को प्रार्थना करनी होगी कि बंगाल की टीम अंतिम मैच में हिमाचल प्रदेश को हरा दे ताकि वह दूसरी टीम के तौर पर ग्रुप से क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर ले.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com