विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2023

video: जब परवेज मुशर्रफ ने की एमएस धोनी के बालों की तारीफ, पूर्व राष्ट्रपति बोले कि...

यह भारत का साल 2006 का पाकिस्तान दौरा था. इसी दौरे में लाहौर में खेले गए गए मुकाबले में मुशर्रफ चीफ गेस्ट के तौर पर आए हुए थे.

video: जब परवेज मुशर्रफ ने की एमएस धोनी के बालों की तारीफ, पूर्व राष्ट्रपति बोले कि...
भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी और दिवंगत राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ
  • ये साल 2006 की बात है
  • भारतीय टीम थी पाकिस्तान दौरे पर
  • मुशर्रफ ने किया था धोनी से बालों को लेकर अनुरोध
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ (pervez musharraf) का रविवार को निधन हो गया. वह हमेशा भारत-पाक क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का आनंद लेते थे और एक बार उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लंबे बाल नहीं कटाने की सलाह भी दी थी. भारत ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए पिछली बार पाकिस्तान का दौरा 2006 में किया था. लाहौर में एक दिवसीय मैच के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में तब राष्ट्रपति मुशर्रफ ने धोनी के ‘हेयरस्टाइल' की प्रशंसा की थी और भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जीतने की बधाई भी दी थी.

SPECIAL STORIES:

'पहले धोनी के लिए खेला फिर देश के लिए', सुरेश रैना के बयान ने मचाई खलबली

'तेरा हीरो इधर है..' Shubman Gill ने Tinder पर फैन गर्ल के प्रपोजल पर किया रिएक्ट, पोस्ट हुआ वायरल

तब मुशर्रफ ने कहा था, ‘मैं धोनी को जीत का सूत्रधार बनने के लिये बधाई देता हूं. मैंने एक ‘प्लेकार्ड' देखा जिसमें धोनी को ‘हेयरकट' कराने के लिए कहा गया था, लेकिन अगर आप मेरी राय मानो तो आप इस ‘हेयरकट' में अच्छे दिखते हो. बाल मत कटवाना.'

मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे. पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद आम पाकिस्तानियों के बीच गम का माहौल है.पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं

अहमद शहजाद ने भी ट्वीट किया है

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com