विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब दौर गुजरने का नाम नहीं ले रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट (ENG vs IND Test) में अपने दो पारियों में उन्होंने 11 और 20 रन बनाए थे. उसके बाद टी20 सीरीज (England vs India T20) में कोहली ने सिर्फ दो मैच खेले, जिसमें 1 और 11 रन बनाए. कमर में चोट की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (England India Series) के पहले मैच के दूर रखा गया. आराम मिलने के बाद माना ये जा रहा था कि अगले मैच में विराट कोहली वापसी करेंगे. दूसरे वनडे विराट कोहली सिर्फ 16 रन बनाकर डेविड विली (David Willey) की गेंद पर आउट हो गए. जिसके बाद भारतीय टीम 247 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 11वें ओवर में 29/3 के स्कोर पर आ खड़ी हुई. शुरुआती झटकों के बाद भारत (Team India) के पूर्व कप्तान से काफी उम्मीद की जा रही थी लेकिन वो एक बार फिर डिलीवर करने में फेल साबित हुए.
विराट कोहली 12वें ओवर में डेविड विली की ऑफ साइड से बाहर की ओर मूव होती गेंद पर बल्ला छुआकर जोस बटलर (Jos Buttler) को कैच दे बैठे. अपनी छोटी से पारी में कोहली ने 25 गेंद खेलकर 3 चौके लगाए.
देखिए डेविड विली की लेंथ बॉल पर विराट कोहली का विकेट
This is some spell. Kohli departs...
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/VpwTb5GMkV
???????????????????????????? #ENGvIND ???????? pic.twitter.com/E9eVd3AC9a
तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर इंग्लैंड को लॉर्ड्स में दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ 100 रन रन से जीत दिलाई. इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
* Viral Post: बाबर आजम ने विराट कोहली के लिए किया ये Tweet, दोनों के फैंस खुशी से झूम उठेंगे
* World Championship: नीरज चोपड़ा के लिए बड़ा दिन, देश का पुराना सपना पूरा करना चाहेंगे ‘गोल्डन बॉय'
* ISSF Shooting WC: टीम इंडिया ने किया टॉप, तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य के साथ कुल 8 मेडल जीते
इंग्लैंड के 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम टॉप्ली (24 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 38.5 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई. भारत का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. हार्दिक पंड्या (29), रविंद्र जडेजा (29), सूर्यकुमार यादव (27) और मोहम्मद शमी (23) ने क्रीज पर टिकने के बाद विकेट गंवाए.
इंग्लैंड की टीम भी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (47 रन देकर चार विकेट), हार्दिक (28 रन पर दो विकेट) और जसप्रीत बुमराह (49 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 49 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई थी.
(भाषा के इनपुट के साथ..)
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं