विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

VIDEO: "इशान किशन के साथ यह अच्छा बर्ताव नहीं है", पाकिस्तान पूर्व कप्तान ने भारतीय मैनेजमेंट पर उठाया सवाल

वनडे सीरीज में इशान (Ishan Kishan) प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. और उन्होंने तीसरे वनडे में पुरस्कार वितरण के दौरान कहा था कि मैं अपनी पारी से खुश नहीं हूं क्योंकि मैं जैसे समापन करना चाहता था, वैसा नहीं कर सका

VIDEO: "इशान किशन के साथ यह अच्छा बर्ताव नहीं है", पाकिस्तान पूर्व कप्तान ने भारतीय मैनेजमेंट पर उठाया सवाल
नई दिल्ली:

विंडीज दौरे में अगर किसी एक बल्लेबाज ने World Cup 2023 के लिए टीम चयन के समीकरण पर सबसे ज्यादा प्रहार किया है, तो वह इशान किशन (Ishan Kishan) हैं, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्द्धशतक जड़कर मैनेजमेंट के सामने एक नहीं, बल्कि कई सवाल खड़े कर दिए. इशान किशन ने इस सीरीज में 184 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. और इन लगातार तीन अर्द्धशतकों का असर ऐसा हुआ कि तमाम एक्सपर्ट्स की नजरों में इशान World Cup के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए.

"उसके आंकड़े किसी भी नंबर पर अच्छे नहीं हैं", चोपड़ा ने उठाया सोशल मीडिया के चहेते बल्लेबाज पर सवाल

हालांकि, पाकिस्तानी पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का कहना है कि अगर मैनेजमेंट उन्हें आगे मिड्ल ऑर्डर में खिलाने पर विचार कर रहा है, तो यह बहुत ही गलत फैसला होगा. इशान को शीर्ष क्रम पर खिलाए जाने का आश्वासन मिलना चाहिए. बट्ट इस बात से भी नाखुश हैं कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावूजद भी भारतीय मैनेजमेंट यही संदेश दे रहा है कि इशान दूसरा विकल्प ही रहेंगे. 

बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि टीम इंडिया द्वारा इशान किशन को लेकर किए जा रहे प्रयोग से मैं बहुत ही कन्फ्यूज्ड हूं. बड़ी हैरानी की बात है कि एक खिलाड़ी को दोहरा शतक बनाने के बाद भी ड्रॉप कर दिया जाता है. इसका आखिर क्या मतलब है? या तो वे इस तथ्य को स्वीकार करें कि वह एक पारी में हजार रन भी बना देता है, तो भी वह दूसरा विकल्प ही रहेगा. पूर्व कप्तान ने कहा कि यह कभी भी आपको सर्वश्रेष्ठ होने का एहसास नहीं कराएगा. यह कभी भी एहसास नहीं कराएगा कि आपको बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिलेगा. सलमान बोले कि वर्तमान में तो यही अहसास हो रहा है कि आप चाहे कितना भी बेहतर क्यों न कर लें, आप दूसरा विकल्प ही रहेंगे. 

वनडे सीरीज में इशान प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. और उन्होंने तीसरे वनडे में पुरस्कार वितरण के दौरान कहा था कि मैं अपनी पारी से खुश नहीं हूं क्योंकि मैं जैसे समापन करना चाहता था, वैसा नहीं कर सका. किशन ने कहा था कि पिच पर जमने के बाद मैं बड़ी पारी खेलना चाहता था. कुछ ऐसा ही सीनियरों ने मुझसे कहा था. मुझे पिच पर ठहरकर स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील करना चाहिए था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com